दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस के विधायकों की दिल्ली में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के आवास पर बैठक हुई. बैठक के बाद भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों को उखाड़ फेंकने को लेकर रणनीति बनाई गई है. इसको लेकर कांग्रेस 18 अगस्त को रोहतक में महापरिवर्तन रैली करेगी. महारैली में सरकार को उखाड़ने के लिए शंखनाद किया जाएगा. इसके लिए पार्टी चार अगस्त को अनाज मंडी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेगी.
पार्टी नेतृत्व का फैसला आलाकमान करेगा. लोकसभा चुनाव पार्टी नेतृत्व ने कमजोरी से लड़ा लेकिन पार्टी अगला चुनाव मजबूती से लड़ेगी. चुनाव में किसान, कर्मचारी और कानून व्यवस्था को मुद्दा बनाया जाएगा. साथ ही नेता प्रतिपक्ष पर भी पार्टी आलाकमान जल्द फैसला करेगा.
ये भी पढ़ें:-हरियाणा विधानसभा चुनावः बीजेपी में टिकट को लेकर घमासान, सीमा त्रिखा के विरोध में उतरे कार्यकर्ता
इस बैठक में शकुंतला खटक, ललित नागर, जगबीर मालिक, कृष्ण हुड्डा, करण दलाल, रघुवीर कादयान, कुलदीप शर्मा, जयतीर्थ दहिया, गीता भुक्कल, आनंद सिंह दांगी और उदयभान आदि विधायक मौजूद रहे.