ETV Bharat / state

चंडीगढ़: कृषि कानूनों के समर्थन में निकाली गई बीजेपी की ट्रैक्टर रैली को पुलिस ने रोका

चंडीगढ़ में सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से पुलिस प्रशासन ने बीजेपी की ट्रैक्टर रैली को बीच में ही रोक दिया. ये रैली कृषि कानूनों के समर्थन में निकाली गई थी.

BJP tractor rally held in support of agricultural laws stopped by police in chandigarh
BJP tractor rally held in support of agricultural laws stopped by police in chandigarh
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 8:22 PM IST

चंडीगढ़: कृषि कानूनों के समर्थन में बीजेपी द्वारा निकाली जाने वाली ट्रैक्टर रैली को चंडीगढ़ पुलिस ने सेक्टर-34 ग्राउंड में ही रोक दिया. पार्टी की योजना शहरभर में ट्रैक्टर रैली निकालने की थी, लेकिन शारीरिक दूरी का नियम बनाए रखने के लिए पुलिस ने रैली को सेक्टर 34 में ही रोक दिया.

इसके कारण बीजेपी को रैली दशहरा ग्राउंड में ही समाप्त करनी पड़ी. ट्रैक्टर रैली में हिस्सा लेने के लिए बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी आए हुए थे. पुलिस और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच टकराव की स्थिति ना बने इसलिए पार्टी ने रैली समाप्त करने की घोषणा कर दी. बीजेपी महासचिव रामवीर भट्टी का कहना है कि सरकार उनकी अपनी है ऐसे में वो भी नियम तोड़ने के पक्ष में नहीं है.

बता दें कि रैली में भाग लेने के लिए बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज कुमार चाहर दिल्ली से आए थे. चंडीगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण सूद ने पार्टी कार्यालय में तलवार दिखाते हुए इस रैली का शुभारंभ किया था. रैली में 300 से ज्यादा ट्रैक्टर शामिल हुए थे. चंडीगढ़ पंजाब व हरियाणा की राजधानी होने के कारण इस रैली को कामयाब करने के लिए बीजेपी ने पूरा जोर लगाया था.

ये भी पढ़ें- हरियाणा का ऐसा गांव जहां हजारों की आबादी, सैकड़ों पढ़े लिखे लेकिन एक भी सरकारी नौकरी नहीं

लेकिन पुलिस ने बीजेपी के कार्यक्रम पर पानी फेर दिया और उन्हें पूरे शहर में रैली नहीं करने दी. इस रैली में पीएम मोदी के समर्थन में जमकर नारे भी लगाए गए. बीजेपी ने अपनी इस रैली को सेक्टर 34 पर ही खत्म कर लिया.

चंडीगढ़: कृषि कानूनों के समर्थन में बीजेपी द्वारा निकाली जाने वाली ट्रैक्टर रैली को चंडीगढ़ पुलिस ने सेक्टर-34 ग्राउंड में ही रोक दिया. पार्टी की योजना शहरभर में ट्रैक्टर रैली निकालने की थी, लेकिन शारीरिक दूरी का नियम बनाए रखने के लिए पुलिस ने रैली को सेक्टर 34 में ही रोक दिया.

इसके कारण बीजेपी को रैली दशहरा ग्राउंड में ही समाप्त करनी पड़ी. ट्रैक्टर रैली में हिस्सा लेने के लिए बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी आए हुए थे. पुलिस और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच टकराव की स्थिति ना बने इसलिए पार्टी ने रैली समाप्त करने की घोषणा कर दी. बीजेपी महासचिव रामवीर भट्टी का कहना है कि सरकार उनकी अपनी है ऐसे में वो भी नियम तोड़ने के पक्ष में नहीं है.

बता दें कि रैली में भाग लेने के लिए बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज कुमार चाहर दिल्ली से आए थे. चंडीगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण सूद ने पार्टी कार्यालय में तलवार दिखाते हुए इस रैली का शुभारंभ किया था. रैली में 300 से ज्यादा ट्रैक्टर शामिल हुए थे. चंडीगढ़ पंजाब व हरियाणा की राजधानी होने के कारण इस रैली को कामयाब करने के लिए बीजेपी ने पूरा जोर लगाया था.

ये भी पढ़ें- हरियाणा का ऐसा गांव जहां हजारों की आबादी, सैकड़ों पढ़े लिखे लेकिन एक भी सरकारी नौकरी नहीं

लेकिन पुलिस ने बीजेपी के कार्यक्रम पर पानी फेर दिया और उन्हें पूरे शहर में रैली नहीं करने दी. इस रैली में पीएम मोदी के समर्थन में जमकर नारे भी लगाए गए. बीजेपी ने अपनी इस रैली को सेक्टर 34 पर ही खत्म कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.