मसूरी: बीजेपी उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा फटी जींस पर दिए गए विवादित बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि तीरथ रावत हो या आप हो, कहीं ना कहीं वह एक बेटी के पिता हैं. बेटी के बाप होने के नाते, ये चीजें जीवन में आती है. एक पिता होने के नाते वो कुछ भी कह सकते हैं.
ये भी पढ़ें: खाते में डायरेक्ट पेमेंट से भड़के किसान, कहा- हमारा और आढ़तियों का रिश्ता तोड़ने की है कोशिश
साथ ही कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि खाली राजनीति में वही बातें नहीं चलती, जैसा कांग्रेस पार्टी करती है. कांग्रेस के कार्यकर्ता खाली राहुल गांधी जिंदाबाद करते हैं. उन्होंने कहा कि जब एक आदमी से पूछा गया कि राहुल गांधी तुम्हारा बेटा होता तो? उसने कहा कि हमें राहुल गांधी जैसा बेटा नहीं चाहिए. आप सोनिया गांधी के दर्द को पहले समझिए.