चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के आठवें दिन बीजेपी के विधायक कमल गुप्ता ने बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेसियों को इटली के नाम पर घेरने का प्रयास किया तो कांग्रेसी विधायकों ने आरएसएस पर हमला बोलना शुरू कर दिया. इसके बाद कांग्रेस और बीजेपी के विधायकों के बीच आरएसएस को लेकर नोकझोंक भी देखने को मिली.
सदन में नरेबाजी
हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के आठवें दिन विधानसभा में कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के विधायक आमने-सामने आए. कांग्रेस की तरफ से किए गए प्रोटेस्ट के बाद विधानसभा में कांग्रेसी विधायकों को एंट्री पर रोके जाने के चलते कांग्रेसी विधायकों ने जहां सदन में हंगामा और नारेबाजी की.
'इटली के हिसाब से कांग्रेस की रीति-नीति'
सदन में बीजेपी के विधायक कमल गुप्ता ने आरएसएस की सराहना करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री भी आरएसएस से हैं. इसके लिए उन्हें गर्व है. कमल गुप्ता ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि कांग्रेसियो की रीति-नीति इटली के हिसाब से चलती है. उन्हें इटली से और इटली के लोगों से प्यार है.
'धारा 370 हटाने में आरएसएस की भूमिका'
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद जब पाकिस्तान ने कश्मीर पर कब्जा किया तो आरएसएस के लोगों ने बॉर्डर पर लड़ रहे सैनिकों को रसद पहुंचाने का काम किया. आरएसएस का धारा 370 को समाप्त करने में अहम योगदान रहा है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के 8वें दिन कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेगा विपक्ष
वहीं बजट पर चर्चा के दौरान बीजेपी विधायक कमल गुप्ता ने जमकर बजट तारीफ की. कमल गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस ने जब राज किया, अगर उस समय के ग्रोथ रेट और जीडीपी से देखे तो काफी आगे हैं. उस समय के मुकाबले फिजिकल डेफिसिट, रेवेन्यू डेफिसिट, डेट लाइबिलिटी के हिसाब से काफी आगे आज है. कांग्रेस तुलना में कहीं भी नहीं है.