ETV Bharat / state

बीजेपी मिशन 2024: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल बनाए गए मध्य प्रदेश के पर्यवेक्षक, जानिए किसे किस राज्य की जिम्मेदारी मिली? - Haryana cm manohar lal observer MP

भारतीय जनता पार्टी मिशन 2024 में जुट गई है. बीजेपी ने आगामी रणनीति के मद्देनजर मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल को मध्य प्रदेश का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. आइए जानते है किसे किस राज्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है. (BJP Mission 2024 BJP appointed observer in Madhya Pradesh Chhattisgarh Rajasthan)

BJP Mission 2024 BJP appointed observer in Madhya Pradesh Chhattisgarh Rajasthan
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल बनाए गए मध्य प्रदेश के पर्यवेक्षक
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 8, 2023, 1:04 PM IST

Updated : Dec 8, 2023, 1:34 PM IST

चंडीगढ़: तीन राज्यों में प्रचंड जीत के साथ ही बीजेपी मिशन 2024 में जुट गई है. पार्टी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने की कवायद तेज कर दी है. वहीं, इसके साथ ही पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी बिसात बिछाने में जुट गई है. इसी कड़ी में बीजेपी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल को मध्य प्रदेश का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.

तीन राज्यों में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति: बीजेपी ने तीनों राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लिए तीन-तीन पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा विनोद तावड़े और सरोज पांडे को राजस्थान का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. वहीं, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के अलावा के लक्ष्मण और आशा लकड़ा को मध्य प्रदेश का पर्यवेक्षक बनाया गया है. इसके साथ ही पार्टी ने अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और दुष्यंत गौतम को छत्तीसगढ़ के लिए पर्यवेक्षक के पद पर नियुक्त किया है.

मनोहर लाल को मध्य प्रदेश के पर्यवेक्षक: हरियाणा के सीएम अब जल्द ही मध्य प्रदेश के दौरे पर जाने वाले हैं. जहां वे बीजेपी विधायकों से मुलाकात कर आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे. सीएम मनोहर सीएम मनोहर लाल को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी देने के पीछे कई मायने हैं. दरअसल अगले साल लोकसभा चुनाव और हरियाणा में विधानसभा चुनाव है.

चंडीगढ़: तीन राज्यों में प्रचंड जीत के साथ ही बीजेपी मिशन 2024 में जुट गई है. पार्टी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने की कवायद तेज कर दी है. वहीं, इसके साथ ही पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी बिसात बिछाने में जुट गई है. इसी कड़ी में बीजेपी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल को मध्य प्रदेश का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.

तीन राज्यों में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति: बीजेपी ने तीनों राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लिए तीन-तीन पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा विनोद तावड़े और सरोज पांडे को राजस्थान का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. वहीं, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के अलावा के लक्ष्मण और आशा लकड़ा को मध्य प्रदेश का पर्यवेक्षक बनाया गया है. इसके साथ ही पार्टी ने अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और दुष्यंत गौतम को छत्तीसगढ़ के लिए पर्यवेक्षक के पद पर नियुक्त किया है.

मनोहर लाल को मध्य प्रदेश के पर्यवेक्षक: हरियाणा के सीएम अब जल्द ही मध्य प्रदेश के दौरे पर जाने वाले हैं. जहां वे बीजेपी विधायकों से मुलाकात कर आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे. सीएम मनोहर सीएम मनोहर लाल को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी देने के पीछे कई मायने हैं. दरअसल अगले साल लोकसभा चुनाव और हरियाणा में विधानसभा चुनाव है.

BJP Mission 2024 BJP appointed observer in Madhya Pradesh Chhattisgarh Rajasthan
BJP ने तीन राज्यों में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की.

ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: क्या 'लाडली बहना योजना' हरियाणा में चुनाव से पहले लागू होगी ? कैसे बीजेपी सरकार का रहेगा महिला मतदाताओं पर फोकस ?

ये भी पढ़ें: हरियाणा में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव होने की चर्चा, क्या कहते हैं सियासी दल और राजनीतिक विश्लेषक?

ये भी पढ़ें: BC Factor in Haryana: हरियाणा में BC वोट के सहारे पार लगेगी बीजेपी की नैय्या, जानिए नायब सैनी के अध्यक्ष बनने से कितना होगा बीजेपी को फायदा

Last Updated : Dec 8, 2023, 1:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.