चंडीगढ़: बीजेपी ने अपना विजन डाक्यूमेंट यानी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस संकल्प पत्र में सभी हितों का खास ख्याल रखा गया है. इस घोषणा पत्र के लिए लोगों के सुझावों को भी शामिल किया गया है. जिसे संकलित कर 'म्हारे सपनों का हरियाणा' संकल्प पत्र बनाया गया है.
2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य
बीजेपी ने युवाओं, महिलाओं, किसानों और कमजोर तबके सब को ध्यान में रखकर अपना संकल्प पत्र जारी किया है. केंद्र सरकार की राह पर चलते हुए बीजेपी ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है.
SYL नहर के मुद्दे को हल करने का वादा
इसके साथ ही बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में एसवाईएल नहर के पानी को हरियाणा में लाने का वादा किया है. अब देखना होगा कि प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी और किसके घोषणा पत्र पर काम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: बीजेपी के संकल्प पत्र की हर बड़ी बात यहां पढ़िए
किसानों के लिए किए गए प्रमुख वादे
- 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य
- सभी को सिंचाई सुविधा-हर खेत को पानी
- ट्यूबवेल शिफ्टिंग पॉलिसी तैयार करेंगे
- किसानों के लिए एक लाख सौर पंप सुनिश्चित करेंगे
- हर फसल की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सुनिश्चित करेंगे
- एक हजार करोड़ रुपये खर्च करके राज्य में 23 हजार नहरों पर बने सभी पुलों के उचित रख रखाव एवं नवीनीकरण को सुनिश्चित करेंगे
- सूक्ष्म सिंचाई को अभियान बनाते हुए हर खेत को पानी पहुंचाएंगे
- SYL नहर के मुद्दे को जल्द से जल्द हर करवाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है
- लखवार, रेणुका और किशायू बांधों को निर्माण तेजी से पूरा करवाया जाएगा
- मेवात फीडर कैनाल के निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करेंगे
- सभी कार्यशील एवं दुधारु पशुओं को बीमा के दायरे में लाएंगे
- डेरी और पशुपालन में महिलाओं के लिए विशेष प्रोत्साहन कार्यक्रम शुरू करेंगे
- मछली पालन के क्षेत्र को 40000 हेक्टर करने का प्रयास करेंगे
- वाणिज्यिक झींगा खेती और अन्य मछली पालन पर विशेष जोर देंगे
- गोबर धन योजना का विस्तार करेंगे
- किसानों द्वारा गोमूत्र और गोबर बेचने के लिए संग्रह केन्द्र स्थापित करेंगे
- सभी कार्यशील, दुधारु पशुओं को बीमा के दायरे में लाएंगे
- सभी पशुओं को पहचान टैग देकर उनकी आईडी सुनिश्चित करेंगे
- गोचरान की भूमि में गोशाला एवं चारा उत्पादन को बढ़ावा देंगे
- राज्य में बड़ी डेरियों को बढ़ावा देंगे
- राज्य के प्रत्येक ब्लॉक में मोबाइल पशु चिकित्सा सेवा प्रदान करेंगे