ETV Bharat / state

Birthday Special: हरियाणा की वो पर्वतारोही जिसके साहस के आगे छोटी हैं विश्व की ऊंची चोटियां

पर्वतारोही अनीता कुंडू का आज बर्थडे है. वो अपने परिवार की सबसे बड़ी बेटी और हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर भी हैं. अनीता कुंडू के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी रोचक बातें और उनकी उपलब्धियां जानिए-

birthday special of haryana mountaineer anita kundu
Birthday Special: हरियाणा की वो पर्वतारोही जिसके साहस के आगे छोटी हैं विश्व की ऊंची चोटियां
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 2:39 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा की बेटी और पर्वतारोही अनीता कुंडू का आज जन्मदिन है. इस मौके पर सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

  • हरियाणा की बेटी, विश्व प्रसिद्ध पर्वतारोही @IamAnitaKundu को जन्मदिन के शुभ अवसर पर ढेर सारी शुभकामनाएं।

    आप भविष्य में भी सफलता के नए इतिहास रचकर देश व प्रदेश को सदैव गौरवान्वित करती रहें, ऐसी कामना करता हूँ।

    ईश्वर आपको दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।

    — Manohar Lal (@mlkhattar) August 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अनीता कुंडू हिसार के फरीदपुर की रहने वाली हैं. वो हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं. सब इंस्पेक्टर होने के साथ-साथ वो हरियाणा की महान पर्वतारोही भी हैं. जिन्होंने कई बार हरियाणा और भारत का नाम विश्व में रौशन किया है.

birthday special of haryana mountaineer anita kundu
हरियाणा और देश की जानी-मानी पर्वतारोही हैं अनीता

इसी साल जनवरी महीने में पर्वतारोही अनीता कुंडू ने दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी अकोंकागुआ को फतह किया था.

birthday special of haryana mountaineer anita kundu
हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं अनीता कुंडू

अनिता कुंडू सात महाद्वीपों में से 6 महाद्वीपों एशिया, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, अंटार्टिका, दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटियों को फतह कर चुकी हैं. अनीता कुंडू ने हड्डियों को गला देने वाली ठंड, ऑक्सीजन की बेहद कमी, बर्फीली हवाओं को मात देते हुए इन चोटियों पर विजय प्राप्त की है.

birthday special of haryana mountaineer anita kundu
कई रिकॉर्ड हैं अनीता कुंडू के नाम

दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर अनती कुंडू 3 बार विजय हासिल कर चुकी हैं.

birthday special of haryana mountaineer anita kundu
माउंट एवरेस्ट पर 3 बार विजय की है हासिल

नेपाल और चीन दोनों ही रास्तों से एवरेस्ट को फतह करने वाली वो हिंदुस्तान की इकलौती बेटी हैं.

birthday special of haryana mountaineer anita kundu
नेपाल और चीन दोनों रास्तों से एवरेस्ट फतह करने वाली हिंदुस्तान की इकलौती बेटी

एवरेस्ट के ही समान माउंट मनाशूल पर अनीता कुंडू ने विजय हासिल की है.

अनीता अपने भाई बहनों में सबसे बड़ी हैं. अनीता के पिता का देहांत हुआ तो उनकी उम्र 13 साल थी. वो विपरीत हालातों से भी लड़ी और अनेकों उपलब्धियां अपने देश के नाम की. पर्वतारोहण बहुत महंगा है, अनीता ने अपनी पुश्तैनी जमीन आदि बेचकर इसकी शुरुआत की थी.

birthday special of haryana mountaineer anita kundu
परिवार की सबसे बड़ी बेटी हैं अनीता

उन्होंने एवरेस्ट के तीन अभियान किए, इसके बाद राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने अनीता को अपनी कंपनी एसआईएस और हिंदुस्तान समाचार समूह का ब्रांड एंबेसडर बनाया और उनके सभी अभियानों के खर्च को उठाया.

चंडीगढ़: हरियाणा की बेटी और पर्वतारोही अनीता कुंडू का आज जन्मदिन है. इस मौके पर सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

  • हरियाणा की बेटी, विश्व प्रसिद्ध पर्वतारोही @IamAnitaKundu को जन्मदिन के शुभ अवसर पर ढेर सारी शुभकामनाएं।

    आप भविष्य में भी सफलता के नए इतिहास रचकर देश व प्रदेश को सदैव गौरवान्वित करती रहें, ऐसी कामना करता हूँ।

    ईश्वर आपको दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।

    — Manohar Lal (@mlkhattar) August 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अनीता कुंडू हिसार के फरीदपुर की रहने वाली हैं. वो हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं. सब इंस्पेक्टर होने के साथ-साथ वो हरियाणा की महान पर्वतारोही भी हैं. जिन्होंने कई बार हरियाणा और भारत का नाम विश्व में रौशन किया है.

birthday special of haryana mountaineer anita kundu
हरियाणा और देश की जानी-मानी पर्वतारोही हैं अनीता

इसी साल जनवरी महीने में पर्वतारोही अनीता कुंडू ने दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी अकोंकागुआ को फतह किया था.

birthday special of haryana mountaineer anita kundu
हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं अनीता कुंडू

अनिता कुंडू सात महाद्वीपों में से 6 महाद्वीपों एशिया, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, अंटार्टिका, दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटियों को फतह कर चुकी हैं. अनीता कुंडू ने हड्डियों को गला देने वाली ठंड, ऑक्सीजन की बेहद कमी, बर्फीली हवाओं को मात देते हुए इन चोटियों पर विजय प्राप्त की है.

birthday special of haryana mountaineer anita kundu
कई रिकॉर्ड हैं अनीता कुंडू के नाम

दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर अनती कुंडू 3 बार विजय हासिल कर चुकी हैं.

birthday special of haryana mountaineer anita kundu
माउंट एवरेस्ट पर 3 बार विजय की है हासिल

नेपाल और चीन दोनों ही रास्तों से एवरेस्ट को फतह करने वाली वो हिंदुस्तान की इकलौती बेटी हैं.

birthday special of haryana mountaineer anita kundu
नेपाल और चीन दोनों रास्तों से एवरेस्ट फतह करने वाली हिंदुस्तान की इकलौती बेटी

एवरेस्ट के ही समान माउंट मनाशूल पर अनीता कुंडू ने विजय हासिल की है.

अनीता अपने भाई बहनों में सबसे बड़ी हैं. अनीता के पिता का देहांत हुआ तो उनकी उम्र 13 साल थी. वो विपरीत हालातों से भी लड़ी और अनेकों उपलब्धियां अपने देश के नाम की. पर्वतारोहण बहुत महंगा है, अनीता ने अपनी पुश्तैनी जमीन आदि बेचकर इसकी शुरुआत की थी.

birthday special of haryana mountaineer anita kundu
परिवार की सबसे बड़ी बेटी हैं अनीता

उन्होंने एवरेस्ट के तीन अभियान किए, इसके बाद राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने अनीता को अपनी कंपनी एसआईएस और हिंदुस्तान समाचार समूह का ब्रांड एंबेसडर बनाया और उनके सभी अभियानों के खर्च को उठाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.