चंडीगढ़: भारत के दक्षिण राज्यों के बाद चक्रवात बिपरजॉय का प्रभाव अब उत्तर भारत के राज्यों में भी देखा जा रहा है. मौसम विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनी के मुताबिक पाकिस्तान व अरब सागर से होते हुए यह तूफान उत्तर भारत को प्रभावित कर सकता है. इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ लगातार अपने उफान पर है. जिसके कारण वीरवार से अगले चार दिनों तक हरियाणा के उत्तरी और दक्षिणी क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें : Cyclone Biparjoy: हरियाणा तक होगा तूफान बिपरजॉय का असर, आज से तेज बारिश की चेतावनी, इन जिलों में अलर्ट जारी
चंडीगढ़ मौसम विभाग के डायरेक्टर मनमोहन सिंह ने बताया कि इस समय उत्तर भारत में अत्यधिक गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के पूर्वोत्तर अरब सागर होते हुए यहां पहुंचने की संभावना है. बिपरजॉय पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर से उत्तर-पूर्वोत्तर की ओर बढ़ रहा है. इसके 15 जून को मांडवी (गुजरात) और कराची (पाकिस्तान) के बीच पाकिस्तान के तटों की ओर बढ़ने और उससे टकराने की चेतावनी जारी की गई है.
यह तूफान पिछले छह घंटे के दौरान छह किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर पूर्व की ओर बढ़ा है और इसी क्षेत्र में केंद्रित है. तूफान के प्रभाव के कारण हवा की गति 115 से 125 किमी से लेकर 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक हो सकती है. उन्होंने कहा कि फिलहाल उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ का लगातार प्रभाव बना हुआ है. बताया जा रहा है कि बिपरजॉय अत्यधिक गंभीर चक्रवाती तूफान से एक बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में कमजोर हुआ है लेकिन यह अभी भी एक प्रचंड तूफान है.
ये भी पढ़ें : Haryana Monsoon Update: देश के कई राज्यों में बारिश के आसार, जानिए हरियाणा में कब से होगी मानसून की शुरुआत
हरियाणा में बारिश का अलर्ट : इसके साथ अगर हरियाणा और पंजाब की बात की जाए तो यहां आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ का ही असर देखा जाएगा. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा में बारिश और तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस दौरान मौसम विभाग ने 40 किलोमीटर तक की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई है. हरियाणा में बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए मौसम विभाग ने हरियाणा के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें : Monsoon 2023 Date: केरल में मानसून ने दी दस्तक, जानिए हरियाणा में कब पहुंचेगा, मौमस विभाग ने बताई तारीख
हरियाणा में तापमान: चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा में मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. इसके अनुसार अगले सात दिनों तक हरियाणा में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने की संभावना है. जबकि हरियाणा में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इस दौरान हवा की गति 9.29 किमी के आसपास रहने के साथ दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.