चंडीगढ़: हरियाणा के नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा नए प्रदेश के बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार को टूटी-फूटी सरकार करार कहा. इसके साथ ही ये सवाल भी किया कि आखिर यह सरकार प्रदेश के विकास कार्य कब शुरू करने वाली है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विकास के नाम पर सुबे को कर्ज तले दबा रही है, वहीं दूसरी बार सत्ता में लौटने के बाद उन्हें 3 महीने के दौरान सरकार अब तक 20 से ₹30,000 करोड़ का कर्ज ले चुकी है.
'विज के विवेक पर है वो गृह मंत्रालय छोड़ते हैं या नहीं'
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज से सीआईडी विभाग का चार्ज वापस लेने पर नेता विपक्ष ने कहा कि पहले गृह मंत्री अनिल विज ने कहा था कि सीआईडी विभाग लेने के बाद वे ऐसे मंत्रालय के प्रभारी रह जाएंगे जिसकी नाक कान और आंख नहीं होगी. ऐसे में अब उनके विवेक पर निर्भर करता है कि वह गृह विभाग छोड़ते हैं या नहीं.
'सदन में मिले ज्यादा बोलने का वक्त'
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विधानसभा में दिए उस बयान को बेबुनियाद करार दिया, जिसमें मुख्यमंत्री ने पिछले 5 साल के दौरान सदन की 84 बैठकों का हवाला दिया था. नेता विपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री 84 विधानसभा की बैठकों का हवाला जरूर दे रहे हैं, लेकिन अगर 5 साल का रिकॉर्ड देखा जाए तो प्रति मेंबर को सिर्फ 39 मिनट ही सदन में बोलने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि सदन की गिनती बढ़ाने से का कोई औचित्य नहीं होता मेंबर को बोलने का समय ज्यादा मिलना चाहिए.
ये भी पढ़ें- पानीपत: आर्य कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन, छात्रों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
रोहतक जिले के महम विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के आरोपों का भी हुड्डा ने समर्थन किया. उन्होंने कहा विधायक ने गंभीर आरोप लगाए हैं जिनकी जांच सरकार को जरूर करवानी चाहिए. यह देखना होगा कि नेता विपक्ष की तरफ से बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर लगाए आरोपों पर अब प्रदेश सरकार किस तरह अपना बचाव करती है.