ETV Bharat / state

भूपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश सरकार को लिया आड़े हाथों, कई मुद्दों पर गठबंधन सरकार पर बोला हमला - Haryana news in hindi

हरियाणा विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने चंडीगढ़ पर हरियाणा का पूरा हक होने का दावा किया है. साथ ही उन्होंने प्रदेश की गठबंधन सरकार को कई मुद्दों को लेकर आड़े हाथों लिया (Bhupinder Hooda on Haryana government) है.

Bhupinder Singh Hooda press conference
Bhupinder Singh Hooda press conference
author img

By

Published : Apr 6, 2022, 4:16 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा और पंजाब में चल रहे चंडीगढ़ विवाद को लेकर दोनों राज्यों के नेताओं में लगातार खींचतान जारी है. ऐसे में हरियाणा के सभी राजनीतिक दल चंडीगढ़ मुद्दे पर एक होते नजर आ रहे हैं. वहीं हरियाणा विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चंडीगढ़ पर हरियाणा का पूरा हक होने का दावा किया है. साथ ही हुड्डा ने अपने शासनकाल के दौरान चंडीगढ़, SYL और हिंदी भाषी क्षेत्रों के मुद्दे को भी लगातार उठाया है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ये बातें बुधवार को चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता के (Bhupinder Singh Hooda press conference) दौरान की.

इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मेरे शासनकाल के दौरान हमारी प्राथमिकता SYL को लेकर रही है, बाकी सभी मुद्दे उसके बाद आते हैं. इसके साथ ही हुड्डा ने कहा कि चंडीगढ़ पर हिमाचल का भी हक है और हरियाणा की बात रखने के लिए हुड्डा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से प्रधानमंत्री से मिलने का समय लेने के की मांग की है. वहीं प्रेस वार्ता के दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने कई राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा की और प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर जमकर हमला (Bhupinder Hooda on Haryana government) बोला है.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नीति आयोग की रिपोर्ट को लेकर कहा कि नीति आयोग 2020-21 की रिपोर्ट आयी है. जिसमें 11.6 फीसदी जनसंख्या गरीबी रेखा से नीचे बताई गई है यानी लगभग 30 लाख लोग गरीबी रेखा से नीचे रह रहे हैं. साथ ही हुड्डा ने सीएमआई की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि आज 95 लाख लेबर में से 22 लाख लेबर बेरोजगार हैं. प्रदेश की गठबंधन सरकार को आड़े हाथों लेते हुए हुड्डा ने कहा कि 2014 से लेकर 2019 के बीच हरियाणा में 2,337 अवैध कॉलोनियां बनी हैं. साथ ही वहीं नौकरी भर्ती में हुए घोटालों को लेकर इन सभी मुद्दों की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है.

साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश की गठबंधन सरकार को स्वास्थ्य, शिक्षा महंगाई सहित कई मुद्दों पर घेरा है. इसके साथ ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि गरीब बच्चो को प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा दिलाने के लिए हमने 134ए बनाया. जिसे इस सरकार ने खत्म कर दिया. साथ ही प्रदेश की जनता से कांग्रेस सरकार आने पर ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने और मुफ्त बिजली देने का आश्वासन दिया. आने वाले विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के हरियाणा में प्रदर्शन के सवाल पर हुड्डा ने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में अपनी हाजिरी दर्ज नहीं करवा पाएगी.

वहीं पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार को लेकर पूछे गए सवाल पर हुड्डा ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस में टिकटों के बंटवारे में चूक हुई थी, नहीं तो प्रदेश में कांग्रेस की ही सरकार होती. वहीं कुछ विधायकों द्वारा अपनी पार्टी पर सवाल उठाते हुए कहा गया था कि पार्टी के अंदर गुटबाजी नेताओं की ईगो की वजह से हो रही है. इस सवाल के जवाब में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जिसमे ईगो है वह ईगो को छोड़े. इसके साथ ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम का अगला कार्यक्रम 24 अप्रैल को फरीदाबाद में होगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: हरियाणा और पंजाब में चल रहे चंडीगढ़ विवाद को लेकर दोनों राज्यों के नेताओं में लगातार खींचतान जारी है. ऐसे में हरियाणा के सभी राजनीतिक दल चंडीगढ़ मुद्दे पर एक होते नजर आ रहे हैं. वहीं हरियाणा विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चंडीगढ़ पर हरियाणा का पूरा हक होने का दावा किया है. साथ ही हुड्डा ने अपने शासनकाल के दौरान चंडीगढ़, SYL और हिंदी भाषी क्षेत्रों के मुद्दे को भी लगातार उठाया है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ये बातें बुधवार को चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता के (Bhupinder Singh Hooda press conference) दौरान की.

इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मेरे शासनकाल के दौरान हमारी प्राथमिकता SYL को लेकर रही है, बाकी सभी मुद्दे उसके बाद आते हैं. इसके साथ ही हुड्डा ने कहा कि चंडीगढ़ पर हिमाचल का भी हक है और हरियाणा की बात रखने के लिए हुड्डा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से प्रधानमंत्री से मिलने का समय लेने के की मांग की है. वहीं प्रेस वार्ता के दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने कई राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा की और प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर जमकर हमला (Bhupinder Hooda on Haryana government) बोला है.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नीति आयोग की रिपोर्ट को लेकर कहा कि नीति आयोग 2020-21 की रिपोर्ट आयी है. जिसमें 11.6 फीसदी जनसंख्या गरीबी रेखा से नीचे बताई गई है यानी लगभग 30 लाख लोग गरीबी रेखा से नीचे रह रहे हैं. साथ ही हुड्डा ने सीएमआई की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि आज 95 लाख लेबर में से 22 लाख लेबर बेरोजगार हैं. प्रदेश की गठबंधन सरकार को आड़े हाथों लेते हुए हुड्डा ने कहा कि 2014 से लेकर 2019 के बीच हरियाणा में 2,337 अवैध कॉलोनियां बनी हैं. साथ ही वहीं नौकरी भर्ती में हुए घोटालों को लेकर इन सभी मुद्दों की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है.

साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश की गठबंधन सरकार को स्वास्थ्य, शिक्षा महंगाई सहित कई मुद्दों पर घेरा है. इसके साथ ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि गरीब बच्चो को प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा दिलाने के लिए हमने 134ए बनाया. जिसे इस सरकार ने खत्म कर दिया. साथ ही प्रदेश की जनता से कांग्रेस सरकार आने पर ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने और मुफ्त बिजली देने का आश्वासन दिया. आने वाले विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के हरियाणा में प्रदर्शन के सवाल पर हुड्डा ने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में अपनी हाजिरी दर्ज नहीं करवा पाएगी.

वहीं पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार को लेकर पूछे गए सवाल पर हुड्डा ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस में टिकटों के बंटवारे में चूक हुई थी, नहीं तो प्रदेश में कांग्रेस की ही सरकार होती. वहीं कुछ विधायकों द्वारा अपनी पार्टी पर सवाल उठाते हुए कहा गया था कि पार्टी के अंदर गुटबाजी नेताओं की ईगो की वजह से हो रही है. इस सवाल के जवाब में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जिसमे ईगो है वह ईगो को छोड़े. इसके साथ ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम का अगला कार्यक्रम 24 अप्रैल को फरीदाबाद में होगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.