ETV Bharat / state

निकाय चुनाव परिणाम के बाद हुड्डा की PC, बोले- जनता ने सरकार को दिखाया आईना - हरियाणा नगर निकाय चुनाव परिणाम 2020

हुड्डा ने कहा कि आज हरियाणा सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है. ज्यादातर विधायक सरकार से समर्थन वापस ले चुके हैं. यहां तक लोग चेयरमैन पद भी वापस दे चुके हैं. इसके बाद भी राज्यपाल पत्र मिलने के बाग भी हरियाणा विधानसभा का सत्र नहीं बुला रहे हैं.

bhupinder singh hooda press conference chandigarh
निकाय चुनाव परिणाम के बाद हुड्डा की PC
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 1:49 PM IST

चंडीगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नगर निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता की. हुड्डा ने कहा नगर निकाय के चुनाव में सत्ताधारी पार्टी की जीत होती है, लेकिन इस बार 3 मेयर पद में से 1 कांग्रेस जीता है. इन चुनावों में लोगों ने बीजेपी को आईना दिखाया है.

हुड्डा ने कहा कि आज हरियाणा सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है. ज्यादातर विधायक सरकार से समर्थन वापस ले चुके हैं. यहां तक लोग चेयरमैन पद भी वापस दे चुके हैं. इसके बाद भी राज्यपाल पत्र मिलने के बाग भी हरियाणा विधानसभा का सत्र नहीं बुला रहे हैं. अगर सत्र बुलाया जाए तो सरकार पूर्णबहुमत साबित नहीं कर पाएगी.

निकाय चुनाव परिणाम के बाद हुड्डा की PC, बोले- जनता ने सरकार को दिखाया आईना

'राज्यपाल मुझसे अकेले भी नहीं मिल रहे'

हुड्डा ने आगे कहा कि राज्यपाल कहते हैं कि कोविड के चलते मुलाकात नहीं हो सकती. मैं अकेले भी उनसे मिलने की इच्छा जाहिर कर चुका हूं, लेकिन वो मुझसे भी अकेले नहीं मिल रहे हैं. राज्यपाल के पास अलग अलग संवैधानिक शक्तियां है. वो चाहें तो विधानसभा का सत्र बुलाया जा सकता है.

ये भी पढ़िए: कोरोना काल में भी चंडीगढ़ PGI ने किया शानदार काम, 2020 में हासिल की ये उपबल्धियां

वहीं किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा कि देश का किसान हरियाणा के चारों तरफ आकर बैठा है, लेकिन सरकार मानने को राजी नहीं है. हुड्डा ने कहा कि अगर चौथा कानून सरकार लाएगी तो किसान सुरक्षित रह सकेंगे. एमएसपी से कम खरीद पर सजा का प्रावधान होना चाहिए.

चंडीगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नगर निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता की. हुड्डा ने कहा नगर निकाय के चुनाव में सत्ताधारी पार्टी की जीत होती है, लेकिन इस बार 3 मेयर पद में से 1 कांग्रेस जीता है. इन चुनावों में लोगों ने बीजेपी को आईना दिखाया है.

हुड्डा ने कहा कि आज हरियाणा सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है. ज्यादातर विधायक सरकार से समर्थन वापस ले चुके हैं. यहां तक लोग चेयरमैन पद भी वापस दे चुके हैं. इसके बाद भी राज्यपाल पत्र मिलने के बाग भी हरियाणा विधानसभा का सत्र नहीं बुला रहे हैं. अगर सत्र बुलाया जाए तो सरकार पूर्णबहुमत साबित नहीं कर पाएगी.

निकाय चुनाव परिणाम के बाद हुड्डा की PC, बोले- जनता ने सरकार को दिखाया आईना

'राज्यपाल मुझसे अकेले भी नहीं मिल रहे'

हुड्डा ने आगे कहा कि राज्यपाल कहते हैं कि कोविड के चलते मुलाकात नहीं हो सकती. मैं अकेले भी उनसे मिलने की इच्छा जाहिर कर चुका हूं, लेकिन वो मुझसे भी अकेले नहीं मिल रहे हैं. राज्यपाल के पास अलग अलग संवैधानिक शक्तियां है. वो चाहें तो विधानसभा का सत्र बुलाया जा सकता है.

ये भी पढ़िए: कोरोना काल में भी चंडीगढ़ PGI ने किया शानदार काम, 2020 में हासिल की ये उपबल्धियां

वहीं किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा कि देश का किसान हरियाणा के चारों तरफ आकर बैठा है, लेकिन सरकार मानने को राजी नहीं है. हुड्डा ने कहा कि अगर चौथा कानून सरकार लाएगी तो किसान सुरक्षित रह सकेंगे. एमएसपी से कम खरीद पर सजा का प्रावधान होना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.