ETV Bharat / state

ETV के सामने पूर्व सीएम ने निकाली भड़ास, बोले- सरकार चुनाव करवा लें लोग फैसला कर देंगे

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार जो डींगें मार रही है चुनाव करवा कर देख लें तो लोग कर देंगे फैसला. अध्यक्ष पद को लेकर हुड्डा ने कहा कि चुनाव में प्रस्ताव पास कर राहुल गांधी को अधिग्रहित किया हुआ है जिसको अध्यक्ष बनाएंगे सभी को मंजूर होगा.

ETV के सामने पूर्व सीएम ने निकाली भड़ास
author img

By

Published : Feb 22, 2019, 12:10 AM IST

चंडीगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह ने नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी को लेकर उठाये गए सवाल पर ईटीवी के सामने खास प्रतिक्रिया दी. पूर्व सीएम ने कहा कि हमने विधानसभा में आग्रह किया था कि स्पीकर खुद वेरिफाई कर लें. नेता प्रतिपक्ष कॉन्फिडेन्स है विधायकों में है या नहीं क्योंकि उनकी पार्टी के विधायक ही विधानसभा में अलग पार्टी बनाने की बात कर रहे थे.


पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंहहुड्डा ने कहा किरॉबर्ट वाड्रा एक प्रतिष्ठित परिवार से हैं इसलिए उन पर केस बनाये जा रहे हैं. हुड्डा ने कहा किजिस तरह से मुझ पर केस किए गए ताकि आवाज ना उठा सकूं.

हुड्डा ने कहा किजींद उपचुनाव में हार पर कहा कि आम तौर पर उपचुनाव का फायदासत्ता धारी दल को मिलता है. सरकार ने जो हथकंडे अपनाये है सभी को पता है ,जिस तरह से नौकरियां बेचीं गई उसी तरह से वोट खरीदे गए. विधानसभा में प्रस्ताव पास करवाकर साथ चुनाव करवा लें. हुड्डा ने कहा कि सरकार जो डींगें मार रही है चुनाव करवा कर देख लें तो लोग कर देंगे फैसला.अध्यक्ष पद को लेकर हुड्डा ने कहा कि चुनाव में प्रस्ताव पास कर राहुल गांधी को अधिग्रहित किया हुआ है जिसको अध्यक्ष बनाएंगे सभी को मंजूर होगा.

undefined
ETV के सामने पूर्व सीएम ने निकाली भड़ास

रॉबर्ट वाड्रा एक प्रतिष्ठित परिवार से है इसलिए उनपर केस बनाये जा रहे है. जिस तरह से मुझपर केस किये ताकि आवाज न उठा सकें. आवाज दबाने का प्रयास है मैं स्वतंत्रता सेनानी परिवार से हूँ अग्रेज आवाज नहीं दबा पाए तो ये क्या आवाज दबाएंगे. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वो पहले भी लोगो की आवाज उठाते रहे है आगे भी उठाते रहेंगे.

हरियाणा केविधान सभा के चुनाव लोक सभा के साथ करवाए जाने के सवाल पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार को कहा था की विधान सभामें पस्ताव पास करवाकर साथ चुनाव करवा लें. हुड्डा ने कहा कि सरकार जो डींगें मार रही है चुनाव करवा कर देख लें तो लोगफैसला कर देंगे.

पूर्व सीएम का कहना है किजींद उपचुनाव पर कहा कि आम तोर पर उपचुनाव का फायदासत्ता धारी दल को मिलता है. सरकार ने जो हथकंडे अपनाये है सभी को पता है ,जिस तरह से नौकरियां बेचीं गई उसी तरह से वोट खरीदे गए.वहींरणदीप सुरजेवाला को मैदान में उतारने के सवाल पर हुड्डा ने कहा कि ये पार्टी की अपनी रणनीति थी.

undefined

विधानसभा बजट सत्र में बहुत मुद्दे है. हुड्डा ने कहा कि कानून व्यवस्था, किसानों का मुद्दा है जिसमें एमएसपी भी नहीं दी जा रही जबकि फसल खराब का मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. किसान हर तरफ से परेशान है, गरीब लोगों की सुनवाई नहीं है,व्यपारी जीएसटी और नोट बंदी से परेशान है. हुड्डा ने कहा कि हमने अपने कार्यकाल में 4 लाख प्लाट दिए थे मगर सरकार ने चार साल में एक भी प्लाट नहीं दिया.

हुड्डा ने लोकसभा और विधान सभा चुनाव साथ करवाने की चर्चाओं पर कहा कि सरकार विफल है. सरकार नॉन परफोर्मिंग सरकार है कोई नहीं प्रोजेक्ट नहीं लाया गया. हुड्डा ने सरकार को घेरते हुए कहा कि मेट्रो आगे नहीं बढ़ाई गई , नई रेलवे लाइन नहीं बनाई और कोई नई यूनिवर्सिटी नहीं बनाई गई. हुड्डा ने कहा कि सरकार नेकल्पना मेडिकल कॉलेज को मेडिकल यूनिवर्सिटी बनायेगे मगर वहां एक भी पत्थर नहीं लगाया गया.

undefined

चंडीगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह ने नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी को लेकर उठाये गए सवाल पर ईटीवी के सामने खास प्रतिक्रिया दी. पूर्व सीएम ने कहा कि हमने विधानसभा में आग्रह किया था कि स्पीकर खुद वेरिफाई कर लें. नेता प्रतिपक्ष कॉन्फिडेन्स है विधायकों में है या नहीं क्योंकि उनकी पार्टी के विधायक ही विधानसभा में अलग पार्टी बनाने की बात कर रहे थे.


पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंहहुड्डा ने कहा किरॉबर्ट वाड्रा एक प्रतिष्ठित परिवार से हैं इसलिए उन पर केस बनाये जा रहे हैं. हुड्डा ने कहा किजिस तरह से मुझ पर केस किए गए ताकि आवाज ना उठा सकूं.

हुड्डा ने कहा किजींद उपचुनाव में हार पर कहा कि आम तौर पर उपचुनाव का फायदासत्ता धारी दल को मिलता है. सरकार ने जो हथकंडे अपनाये है सभी को पता है ,जिस तरह से नौकरियां बेचीं गई उसी तरह से वोट खरीदे गए. विधानसभा में प्रस्ताव पास करवाकर साथ चुनाव करवा लें. हुड्डा ने कहा कि सरकार जो डींगें मार रही है चुनाव करवा कर देख लें तो लोग कर देंगे फैसला.अध्यक्ष पद को लेकर हुड्डा ने कहा कि चुनाव में प्रस्ताव पास कर राहुल गांधी को अधिग्रहित किया हुआ है जिसको अध्यक्ष बनाएंगे सभी को मंजूर होगा.

undefined
ETV के सामने पूर्व सीएम ने निकाली भड़ास

रॉबर्ट वाड्रा एक प्रतिष्ठित परिवार से है इसलिए उनपर केस बनाये जा रहे है. जिस तरह से मुझपर केस किये ताकि आवाज न उठा सकें. आवाज दबाने का प्रयास है मैं स्वतंत्रता सेनानी परिवार से हूँ अग्रेज आवाज नहीं दबा पाए तो ये क्या आवाज दबाएंगे. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वो पहले भी लोगो की आवाज उठाते रहे है आगे भी उठाते रहेंगे.

हरियाणा केविधान सभा के चुनाव लोक सभा के साथ करवाए जाने के सवाल पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार को कहा था की विधान सभामें पस्ताव पास करवाकर साथ चुनाव करवा लें. हुड्डा ने कहा कि सरकार जो डींगें मार रही है चुनाव करवा कर देख लें तो लोगफैसला कर देंगे.

पूर्व सीएम का कहना है किजींद उपचुनाव पर कहा कि आम तोर पर उपचुनाव का फायदासत्ता धारी दल को मिलता है. सरकार ने जो हथकंडे अपनाये है सभी को पता है ,जिस तरह से नौकरियां बेचीं गई उसी तरह से वोट खरीदे गए.वहींरणदीप सुरजेवाला को मैदान में उतारने के सवाल पर हुड्डा ने कहा कि ये पार्टी की अपनी रणनीति थी.

undefined

विधानसभा बजट सत्र में बहुत मुद्दे है. हुड्डा ने कहा कि कानून व्यवस्था, किसानों का मुद्दा है जिसमें एमएसपी भी नहीं दी जा रही जबकि फसल खराब का मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. किसान हर तरफ से परेशान है, गरीब लोगों की सुनवाई नहीं है,व्यपारी जीएसटी और नोट बंदी से परेशान है. हुड्डा ने कहा कि हमने अपने कार्यकाल में 4 लाख प्लाट दिए थे मगर सरकार ने चार साल में एक भी प्लाट नहीं दिया.

हुड्डा ने लोकसभा और विधान सभा चुनाव साथ करवाने की चर्चाओं पर कहा कि सरकार विफल है. सरकार नॉन परफोर्मिंग सरकार है कोई नहीं प्रोजेक्ट नहीं लाया गया. हुड्डा ने सरकार को घेरते हुए कहा कि मेट्रो आगे नहीं बढ़ाई गई , नई रेलवे लाइन नहीं बनाई और कोई नई यूनिवर्सिटी नहीं बनाई गई. हुड्डा ने कहा कि सरकार नेकल्पना मेडिकल कॉलेज को मेडिकल यूनिवर्सिटी बनायेगे मगर वहां एक भी पत्थर नहीं लगाया गया.

undefined


रोबर्ट वाड्रा प्रतिष्ठित परिवार से है
इसलिए उनपर केस बनाये जा रहे है 
मेरी तरह उनपर केस बनाये जा रहे है 
ताकि आवाज न उठा सकूं मगर लोगो की आवाज उठाता रहूँगा - भूपेंद्र सिंह हुड्डा 

प्रियंका गाँधी पहले भी इंटरस्ट रखती थी 
पार्टी को मिलेगा प्रियंका गाँधी को सामने लाने  का फायदा 

हुड्डा की सरकार को चुनौती 
एक साथ करवाकर देख लें चुनाव 
 
जींद चुनाव पर हुड्डा का जवाब 
सत्ता धारी दल को मिलता है फायदा 
सरकार ने हथकंडे अपनाये नोकरियो की तरह खरीदी वोटें 

सरकार विधान सभा में पास करवाए पस्ताव 
सरकार मार रही है डींगें 
समय आ गया है लोगो के सामने आएं लोग कर देंगे फैसला    



एंकर - 
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा की रोबर्ट वाड्रा एक प्रतिष्ठित परिवार से है इसलिए उनपर केस बनाये जा रहे है । हुड्डा ने कहा की जिस तरह से मुझपर केस किये ताकि आवाज न उठा सकूं ।  हुड्डा ने कहा की जींद उपचुनाव पर कहा की आम तोर पर उपचुनाव का फायदा सत्ता धारी दल को मिलता है । सरकार ने जो हथकंडे अपनाये है सभी को पता है ,जिस तरह से नौकरियां बेचीं गई उसी तरह से वोट ख़रीदे गए । विधान सभा में पस्ताव पास करवाकर साथ चुनाव करवा लें । हुड्डा ने कहा की सरकार जो डींगें मार रही है चुनाव करवा कर देख लें तो लोग कर देंगे फैसला ।  अध्यक्ष पद को लेकर हुड्डा ने कहा की चुनाव में पसतव पास कर राहुल गाँधी को अधिग्रहित किया हुआ है जिसको अध्यक्ष बनायेगे सभी को मंजूर होगा । 

 वीओ - 
रोबर्ट वाड्रा एक प्रतिष्ठित परिवार से है इसलिए उनपर केस बनाये जा रहे है । जिस तरह से मुझपर केस किये ताकि आवाज न उठा सकें । आवाज दबाने का प्रयास है मैं स्वतंत्रता सेनानी परिवार से हूँ अग्रेज आवाज नहीं दबा पाए तो ये क्या आवाज दबाएंगे । भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा की वो पहले भी लोगो की आवाज उठाते रहे है आगे भी उठाते रहेंगे । 
ONE TO ONE WITH BHUPENDR SINGH HUDDA 

हरियाणा के  विधान सभा के चुनाव लोक सभा के साथ करवाए जाने के सवाल पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा की सरकार को कहा था की विधान सभा में पस्ताव पास करवाकर साथ चुनाव करवा लें । हुड्डा ने कहा की सरकार जो डींगें मार रही है चुनाव करवा कर देख लें तो लोग  फैसला कर देंगे ।   
ONE TO ONE WITH BHUPENDR SINGH HUDDA 
 
 हुड्डा ने कहा की जींद उपचुनाव पर कहा की आम तोर पर उपचुनाव का फायदा सत्ता धारी दल को मिलता है । सरकार ने जो हथकंडे अपनाये है सभी को पता है ,जिस तरह से नौकरियां बेचीं गई उसी तरह से वोट ख़रीदे गए । वहीं रणदीप सुरजेवाला को मैदान में उतारने के सवाल पर हुड्डा ने कहा की ये पार्टी की अपनी रणनीति थी ।    
ONE TO ONE WITH BHUPENDR SINGH HUDDA  

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह ने नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी को लेकर उठाये गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा की हमने विधान सभा में आग्रह किया था की स्पीकर खुद वेरिफाई कर लें ।  नेता प्रतिपक्ष कॉन्फिडेन्स है विधायकों में है या नहीं क्योंकि उनकी पार्टी के विधायक ही विधान सभा में अलग पार्टी बनाने की बात कर रहे थे । 
ONE TO ONE WITH BHUPENDR SINGH HUDDA  

विधान सभा बजट सत्र में  बहुत मुद्दे है । हुड्डा ने कहा की कानून व्यवस्था , किसानो का मुद्दा है जिसमे एमएसपी भी नहीं दी जा रही जबकि फसल खराबे का मुआवजा नहीं दिया जा रह। किसान हर तरफ से परेशान है , गरीब लोगो की सुनवाई नहीं है ,  व्यपारी जीएसटी और नोट बंदी से परेशान है । हुड्डा ने कहा की हमने अपने कार्यकाल में 4 लाख प्लाट दिए थे मगर सरकार ने चार साल में एक भी प्लाट नहीं दिया । 
ONE TO ONE WITH BHUPENDR SINGH HUDDA  

हुड्डा ने लोक सभा और विधान सभा चुनाव साथ करवाने की चर्चाओं पर कहा की सरकार विफल है । सरकार नॉन परफोर्मिंग सरकार है कोई नहीं प्रोजेक्ट नहीं लाया गया । हुड्डा ने सरकार को घेरते हुए कहा की मेट्रो आगे नहीं बढ़ाई गई , नई रेलवे लाइन नहीं बनाई और कोई नई यूनिवर्सिटी नहीं बनाई गई । हुड्डा ने कहा की सरकार ने  कल्पना मेडिकल कॉलेज को मेडिकल यूनिवर्सिटी बनायेगे मगर वहां एक भी पत्थर नहीं लगाया गया । 
ONE TO ONE WITH BHUPENDR SINGH HUDDA  
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.