दिल्ली/चंडीगढ़ः दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की भारत बचाओ रैली में पूर्व सीएम और सीएलपी लीडर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रैली को संबोधित किया. किसानों के मुद्दे को उठाते हुए उन्होंने कहा कि आज देश का किसान कर्ज में डूबा हुआ है. उन्होंने कहा कि भारत तभी बचेगा जब देश का किसान बचेगा, खुश रहेगा क्योंकि आज मोदी सरकार के राज में देश का किसान बर्बादी के कगार पर खड़ा हुआ है.
बर्बादी की कगार पर देश का किसान- हुड्डा
भारत बचाओ रैली को संबोधित करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज देश में महंगाई बढ़े या आर्थिक मंदी आए इन सबका असर केवल देश के किसानों पर पड़ रहा है. आज देश का किसान मोदी सरकार के राज में सबसे ज्यादा प्रताड़ित है.
उन्होंने कहा कि महंगाई दर कम करने के लिए, आर्थिक मंदी कम करने के लिए सरकार कोई कदम नहीं उठा रही और ना ही किसानों को राहत पहुंचा रही है. हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार किसानों को एमएसपी दर तक नहीं दे पा रही है. ऐसे में देश का किसान आखिर जाए तो जाए कहां.
कैसे दोगुनी होगी किसानों की आय- हुड्डा
पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि बीजेपी की नीतियों का नतीजा ये है कि आज देश का किसान कर्ज में डूब गया है. फैक्ट्रियां बंद हो रही है, महंगाई आसमान छू रही है, बेरोजगारी बढ़ रही है. हुड्डा ने कहा कि 2012 में हरियाणा में बेरोजगारी का जो दर था वो 2.8 था लेकिन आज वो बढ़कर देश में सबसे ज्यादा बढ़कर 28 प्रतिशत हो गया है. बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने कहा था कि 2022 में किसानों की आय दोगुनी कर देंगे लेकिन अपनी इस नीति से कैसे करेंगे.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस की भारत बचाओ रैली में जा रहे 17 कांग्रेसी घायल, रेवाड़ी में हुआ हादसा
स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करवाए- हुड्डा
स्वामीनाथन रिपोर्ट को लेकर हुड्डा ने कहा कि जब तक प्रदेश के किसानों की 6 से 8 प्रतिशत तक ग्रोथ नहीं होगी तब तक किसानों की आय दोगुनी नहीं हो सकती. हुड्डा ने कहा कि सरकार को किसानों की लागत के उपर का मुआवजा देना होगा.
बीजेपी सरकार ने जो वादा किया है स्वामीनाथन रिपोर्ट का उसको भी जल्द लागू करे तभी किसानों का भला हो सकता है, तभी भारत बच सकता है. हुड्डा ने कहा कि मैं एक किसान का बेटा हूं और आज किसानों के साथ खड़ा हूं. इसलिए जरूरी है कि सभी कांग्रेस के साथ आए और देश को बचाए.