चंडीगढ़: विधानसभा चुनाव में कुछ ही समय बाकी है. प्रदेश में सियासत गरमाती जा रही है. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी के खिलाफ जमकर हमला बोला है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी को बहुत ज्यादा घमंड आ गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को 75 प्लस की बात करके घमंड नहीं करना चाहिए.
'कानून व्यवस्था चरमराई हुई है'
इस दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमराई हुई है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार नहीं है. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने हरियाणा को और पीछे धकेल दिया है.
इनेलो पर हुड्डा का तंज
पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने इनेलो पर भी तंज कसते हुए कहा कि मैंने चार साल पहले ये बात कही थी कि इनेलो का कोई भविष्य नहीं है. हुड्डा ने कहा कि इनेलो सहयोगी दल है, विपक्षी नहीं. उन्होंने ये भी कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच होगा. इनेलो मुकाबले में है ही नहीं.