चंडीगढ़: बरोदा उपचुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक पार्टियां बरोदा के दंगल को जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं. गठबंधन में हरियाणा की सत्ता की बागडोर संभाल रही बीजेपी और जेजेपी भी इस सीट पर पहली बार जीत दर्ज करने की कोशिशों में है.
इन सब के बीच सवाल ये खड़ा होता है कि आखिर गठबंधन का धर्म निभा रही भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी का साझा उम्मीदवार चुनावी रण में होगा या बीजेपी अपना उम्मीदवार इस चुनाव में भेजेगी, क्योंकि उम्मीदवार को लेकर दोनों ही पार्टियों के नेता अलग-अलग बयान दे रहे हैं.
बरोदा में होगा किसका उम्मीदवार?
प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि इस चुनावी रण में बीजेपी की ओर से उम्मीदवार उतारा जाएगा, इस के लिए सब तय किया जा चुका है. एक तरफ जहां सूबे के गृहमंत्री बरोदा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार उतारने का दावा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनकी ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ जेजेपी के साथ चिंतन-मंथन कर साझा उम्मीदवार उठाने की बात कह रहे हैं.
BJP का होगा उम्मीदवार और JJP करेगी समर्थन!
ओपी धनखड़ ने कहा कि बीजेपी का तरीका है कि इलेक्शन कमेटी में उम्मीदवारों पर विचार होता है. लगभग सभी उम्मीदवारों ने पार्टी के अलग-अलग नेताओ को अपने बॉयोडाटा दिए है. जब चुनाव समिति की बैठक होगी तो जो भी नाम आए हैं, सभी नामों पर विचार कर सिफारिश हाईकमान को भेजी जाएगी.
ये भी पढ़िए: बरोदा उपचुनाव में बीजेपी या जेजेपी किस पार्टी का होगा उम्मीदवार? धनखड़ ने दिया ये जवाब
जबकि सत्ता में बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेजेपी का इस विषय पर अलग ही बयान है. इस विषय पर सवाल किए जाने पर जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने कहा कि अब जब चुनाव की तारीख की घोषणा हो चुकी है तो दोनों पार्टियां जल्द ही उम्मीदवार पर चर्चा कर फैसला लेंगी कि उम्मीदवार बीजेपी का होगा या जेजेपी का या फिर सामूहिक उम्मीदवार इस लड़ाई को लड़ेगा.
दोनों पार्टियां मंथन कर उतारेंगी उम्मीदवार-JJP
दोनों पार्टियों के बड़े नेताओं के बयानों से अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि आखिर बरोदा उपचुनाव का दंगल कौन सी पार्टी का उम्मीदवार लड़ेगा, लेकिन ये बात जरूर साफ हो गई है कि इस चुनाव को जीतने के जितना पसीना बीजेपी जेजेपी को बहाना पड़ेगा, उससे कही ज्यादा पसीना उम्मीदवार को चुनने में बहाना पड़ सकता है.