चंडीगढ़ः कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बावजूद बापूधाम में लोगों की गुंडागर्दी कम होने का नाम नहीं ले रही है. आरोप है कि कॉलोनी के एक घर में एक युवक और उसके 5-6 साथियों ने पत्थर और बीयर की बोतलें बरसाईं. इतना ही नहीं, विरोध किया तो आरोपियों ने एक महिला की पिटाई की और एक युवक का सिर फोड़ दिया. मामले में पुलिस ने कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
क्या है मामला
पीड़ित युवक के मुताबिक रात के वक्त अपने घर पर था. इस दौरान घर के बाहर तोड़फोड़ की आवाजें आने लगीं. आरोप है कि बिना वजह जेम्स नाम के एक युवक ने अपने साथियों के साथ उनके घर के बाहर पत्थर और बोतलों से हमला कर दिया. इस दौरान युवक के विरोध करने पर वहां मौजूद सुनील का सिर फोड़ दिया.
CCTV में कैद वारदात
इसके अलावा वहां खड़ी एक अन्य रिश्तेदार महिला की पिटाई कर डाली. वारदात के बाद बापूधाम फेस 2 एरिया की गलियों में फोड़ी गई बीयर की बोतलें और पत्थरों का ढेर लगा था. महिला की पिटाई की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः सोशल मीडिया पर वायरल फोटो देख युवती ने की आत्महत्या, आरोपी पर केस दर्ज
5 आरोपी गिरफ्तार
हंगामे को बढ़ता देखकर आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. बापूधाम चौकी इंचार्ज रोहिताश यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की. वहीं, पुलिस ने जेम्स को हिरासत में लेकर उसका मेडिकल करवाया. वहीं, उसके साथियों में से 5 के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
बता दें कि बीते सप्ताह बापूधाम कॉलोनी स्थित एक घर की छत से पत्थर बरसाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. आरोप था कि जेम्स नामक व्यक्ति बिना कोई वजह लोगों पर पत्थर बरसा रहा है. मामले में शिकायत बापूधाम चौकी पुलिस को भी दी गई थी, लेकिन बापूधाम चौकी में तैनात लेडी कांस्टेबल ने शिकायतकर्ता की पिटाई भी की थी. इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.