ETV Bharat / state

'राहुल गांधी अगर हिम्मत है तो चाइना के खिलाफ बोलकर दिखाओ' - babita phogat india china dispute

बबीता फोगाट ने ट्वीट कर राहुल गांधी पर हमला बोला है. बबीता ने लिखा है कि राहुल गांधी ने अब तक चाइना के खिलाफ एक भी शब्द नहीं बोला है. अगर हिम्मत है तो बोलकर दिखाओ.

बबीता फोगाट राहुल गांधी
बबीता फोगाट राहुल गांधी
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 8:12 PM IST

चंडीगढ़: भारत-चीन की हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद से कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है. राहुल गांधी रोजाना ट्वीटर के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ये सवाल पूछ रहे हैं कि हमारे सैनिक शहीद कैसे हुए ? वहीं अब राहुल गांधी को हरियाणा बीजेपी की नेता बबीता फोगाट ने करारा जवाब दिया है.

बबीता फोगाट ने ट्वीट कर लिखा कि राहुल गांधी ने एक भी शब्द अभी तक चाइना के खिलाफ नहीं बोला है. हिम्मत है तो बोल कर दिखाओ? बबीता ने एक बाद एक कई ट्वीट किए. उन्होंने लिखा कि राहुल गांधी आज कल कांग्रेस के नेता कम चीन के प्रवक्ता ज्यादा लग रहे हैं. राहुल जी आपको चीन का नेता बनना है क्या? वैसे नेता तो अभी तक आप कांग्रेस के भी नहीं बन पाए हैं. उन्होंने #कांग्रेसचीनीबायबाय भी लिखा.

  • राहुल गांधी ने एक भी शब्द अभी तक चाइना के खिलाफ नहीं बोला है। हिम्मत है तो बोल कर दिखाओ?? #CongressChiniByebye https://t.co/ZOvtjC8ghd

    — Babita Phogat (@BabitaPhogat) June 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राहुल गांधी का पीएम से सवाल

बता दें सर्वदलीय बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये बयान दिया था कि देश की सीमा में ना कोई घुसा है और न ही किसी पोस्ट पर किसी का कोई कब्जा है. इसके ठीक बाद से पीएम मोदी के बयान पर विपक्षी दल हमलावर हो गए. राहुल गांधी ने पीएम से सवाल किया कि अगर हमारी सीमा में कोई घुसा नहीं और न ही किसी ने हमारी पोस्ट पर कब्जा किया, तो हमारे 20 सैनिक शहीद कैसे हुए.

  • PM has surrendered Indian territory to Chinese aggression.

    If the land was Chinese:
    1. Why were our soldiers killed?
    2. Where were they killed? pic.twitter.com/vZFVqtu3fD

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएमओ ने दिया स्पष्टीकरण

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीमा विवाद को लेकर दिए गए बयान के बाद खुद पीएमओ को स्पष्टीकरण देने आना पड़ा था. पीएमओ की तरफ से बयान आया था कि पीएम मोदी के बयान का गैर-जरूरी मतलब निकाला जा रहा है. पीएमओ की तरफ से कहा गया कि हमारी सीमाओं पर सेना को यथोचित कार्रवाई करने की छूट दी गई है.

ये भी पढ़ें- पंचायती राज चुनाव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश- दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़: भारत-चीन की हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद से कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है. राहुल गांधी रोजाना ट्वीटर के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ये सवाल पूछ रहे हैं कि हमारे सैनिक शहीद कैसे हुए ? वहीं अब राहुल गांधी को हरियाणा बीजेपी की नेता बबीता फोगाट ने करारा जवाब दिया है.

बबीता फोगाट ने ट्वीट कर लिखा कि राहुल गांधी ने एक भी शब्द अभी तक चाइना के खिलाफ नहीं बोला है. हिम्मत है तो बोल कर दिखाओ? बबीता ने एक बाद एक कई ट्वीट किए. उन्होंने लिखा कि राहुल गांधी आज कल कांग्रेस के नेता कम चीन के प्रवक्ता ज्यादा लग रहे हैं. राहुल जी आपको चीन का नेता बनना है क्या? वैसे नेता तो अभी तक आप कांग्रेस के भी नहीं बन पाए हैं. उन्होंने #कांग्रेसचीनीबायबाय भी लिखा.

  • राहुल गांधी ने एक भी शब्द अभी तक चाइना के खिलाफ नहीं बोला है। हिम्मत है तो बोल कर दिखाओ?? #CongressChiniByebye https://t.co/ZOvtjC8ghd

    — Babita Phogat (@BabitaPhogat) June 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राहुल गांधी का पीएम से सवाल

बता दें सर्वदलीय बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये बयान दिया था कि देश की सीमा में ना कोई घुसा है और न ही किसी पोस्ट पर किसी का कोई कब्जा है. इसके ठीक बाद से पीएम मोदी के बयान पर विपक्षी दल हमलावर हो गए. राहुल गांधी ने पीएम से सवाल किया कि अगर हमारी सीमा में कोई घुसा नहीं और न ही किसी ने हमारी पोस्ट पर कब्जा किया, तो हमारे 20 सैनिक शहीद कैसे हुए.

  • PM has surrendered Indian territory to Chinese aggression.

    If the land was Chinese:
    1. Why were our soldiers killed?
    2. Where were they killed? pic.twitter.com/vZFVqtu3fD

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएमओ ने दिया स्पष्टीकरण

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीमा विवाद को लेकर दिए गए बयान के बाद खुद पीएमओ को स्पष्टीकरण देने आना पड़ा था. पीएमओ की तरफ से बयान आया था कि पीएम मोदी के बयान का गैर-जरूरी मतलब निकाला जा रहा है. पीएमओ की तरफ से कहा गया कि हमारी सीमाओं पर सेना को यथोचित कार्रवाई करने की छूट दी गई है.

ये भी पढ़ें- पंचायती राज चुनाव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश- दुष्यंत चौटाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.