चंडीगढ़: गुरुवार को ट्राई सिटी चंडीगढ़ में सैतड़ों ऑटो ड्राइवरों ने सरकार और चंडीगढ़ प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. ऑटो चालकों ने चंडीगढ़ प्रशासन पर आरोप लगाया कि चंडीगढ़ प्रशासन जान बूझकर उन्हें परेशान कर रहा है और उनकी रोजी-रोटी छीनी जा रही है.
प्रदर्शन कर रहे ऑटो चालकों को इंटक का भी साथ मिला.इस मौके पर इंटक के प्रदेश अध्यक्ष नसीब जाखड़ ने कहा कि सरकार और चंडीगढ़ प्रशासन हर वर्ग के लोगों का जमकर शोषण कर रहा है. अब उनके निशाने पर ऑटो चालक भी आ गए हैं और वो ऑटो चालकों की रोजी-रोटी छीनने में लगा हुआ है.
जाखड़ ने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन ने मोहाली और पंचकूला से आने वाले ऑटो पर भारी भरकम टैक्स लगा दिया है. गरीब ऑटो चालक उस टैक्स को अदा नहीं कर सकता. उस टैक्स को अदा करने की एवज में इन ऑटो चालकों के भारी-भरकम चालान काट दिए जाते हैं. जिस वजह से इनका चंडीगढ़ में ऑटो चलाना मुश्किल हो रहा है.
ये भी पढ़िए: आईटीसी होटल में दूसरे दिन भी डटे मध्य प्रदेश भाजपा के 106 विधायक
उन्होंने कहा कि अगर किसी ऑटो चालक को कोई सवारी चंडीगढ़ के लिए मिलती है तो इन्हें उस सवारी को चंडीगढ़ तो छोड़ना ही पड़ेगा, साथ ही सीएनजी भरवाने के लिए भी ऑटो चालकों को चंडीगढ़ में आना पड़ता है. ऐसे में स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी और चंडीगढ़ पुलिस उन्हें चंडीगढ़ में आने नहीं देती और इनके चालान काट देती है.