ETV Bharat / state

ऑफ सीजन में भी खुली रहेंगी हरियाणा की अनाज मंडियों में संचालित अटल किसान मजदूर कैंटीन- सीएम - हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फैसला किया है कि अटल किसान मजदूर कैंटीन को ऑफ सीजन भी खुला रखा जाएगा. इस दौरान उन्होंने 'मेरी फसल-मेरा ब्यौरा' मोबाइल एप्लीकेशन का भी शुभारंभ किया

haryana chief minister manohar lal
haryana chief minister manohar lal
author img

By

Published : Jul 16, 2023, 9:27 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश की अनाज मंडियों में संचालित अटल किसान मजदूर कैंटीन को ऑफ सीजन भी खुला रखा जाएगा, ताकि किसानों और मजदूरों को ऑफ सीजन भी मंडियों में कम दाम पर अच्छा खाना मिल सकें. अटल किसान मजदूर कैंटीन प्रदेश की 25 मंडियों में संचालित है.

ये भी पढ़ें- अनाज मंडी में आए किसानों और मजदूरों को 10 रुपये में मिल रहा भरपेट खाना, जानें अटल कैंटीन की खासियत

मनोहर लाल ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश की 25 मंडियों में अटल किसान मजदूर कैंटीन संचालित हैं. जहां पर किसानों व मजदूरों को 10 रुपये प्रति थाली की दर पर भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है. ऐसी ही 15 कैंटीन अन्य मंडियों में स्थापित करने का प्रस्ताव है, जो जल्द शुरू की जाएगी. इस दौरान सीएम ने कहा कि हरियाणा के 5 जिलों की सड़कें, जो जिला परिषद को दी गई हैं. उनकी निगरानी के लिए मार्केटिंग बोर्ड के मुख्य अभियंता को नोडल अधिकारी लगाया जाए.

सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मंडियों में क्या-क्या सुविधाएं होनी चाहिए. उसकी मैपिंग करवाकर जल्द ही वहां पर सुविधाएं दी जाएं. मनोहर लाल ने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए कि प्रदेश में सर्वे करवाया जाए कि कहां पर 5 करम के कच्चे रास्ते हैं. उसकी रिपोर्ट जल्द दी जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत खेती कार्यों के दौरान किसानों के दुर्घटनाग्रस्त होने पर वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है.

ये भी पढ़ें- Flood In Haryana: ITO बैराज पर 5 गेट नहीं खुलने की रिपोर्ट पर CM ने लिया संज्ञान, जांच के लिए फाइंडिंग फैक्ट कमेटी गठित

साल 2022-23 में 1334 मामलों में 21.64 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है. उन्होंने कहा कि एचएसएएमबी ने प्रदेश की 108 मंडियों को ई-एनएएम प्लेटफॉर्म के साथ जोड़ा है. इसके अतिरिक्त, बैठक में सेब मंडी पिंजौर, मंडी बोर्ड द्वारा किए जा रहे कार्य, नए होने वाले कार्यों, मुख्यमंत्री घोषणा और नई भर्ती को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. मनोहर लाल ने इस दौरान 'मेरी फसल-मेरा ब्यौरा' मोबाइल एप्लीकेशन का भी शुभारंभ किया. इससे किसान घर बैठे अपनी पूरी फसल का पंजीकरण कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि जो किसान अपनी पूरी जमीन का पंजीकरण 31 जुलाई तक करवाएगा उसे 100 रुपये की छूट दी जाएगी.

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश की अनाज मंडियों में संचालित अटल किसान मजदूर कैंटीन को ऑफ सीजन भी खुला रखा जाएगा, ताकि किसानों और मजदूरों को ऑफ सीजन भी मंडियों में कम दाम पर अच्छा खाना मिल सकें. अटल किसान मजदूर कैंटीन प्रदेश की 25 मंडियों में संचालित है.

ये भी पढ़ें- अनाज मंडी में आए किसानों और मजदूरों को 10 रुपये में मिल रहा भरपेट खाना, जानें अटल कैंटीन की खासियत

मनोहर लाल ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश की 25 मंडियों में अटल किसान मजदूर कैंटीन संचालित हैं. जहां पर किसानों व मजदूरों को 10 रुपये प्रति थाली की दर पर भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है. ऐसी ही 15 कैंटीन अन्य मंडियों में स्थापित करने का प्रस्ताव है, जो जल्द शुरू की जाएगी. इस दौरान सीएम ने कहा कि हरियाणा के 5 जिलों की सड़कें, जो जिला परिषद को दी गई हैं. उनकी निगरानी के लिए मार्केटिंग बोर्ड के मुख्य अभियंता को नोडल अधिकारी लगाया जाए.

सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मंडियों में क्या-क्या सुविधाएं होनी चाहिए. उसकी मैपिंग करवाकर जल्द ही वहां पर सुविधाएं दी जाएं. मनोहर लाल ने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए कि प्रदेश में सर्वे करवाया जाए कि कहां पर 5 करम के कच्चे रास्ते हैं. उसकी रिपोर्ट जल्द दी जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत खेती कार्यों के दौरान किसानों के दुर्घटनाग्रस्त होने पर वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है.

ये भी पढ़ें- Flood In Haryana: ITO बैराज पर 5 गेट नहीं खुलने की रिपोर्ट पर CM ने लिया संज्ञान, जांच के लिए फाइंडिंग फैक्ट कमेटी गठित

साल 2022-23 में 1334 मामलों में 21.64 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है. उन्होंने कहा कि एचएसएएमबी ने प्रदेश की 108 मंडियों को ई-एनएएम प्लेटफॉर्म के साथ जोड़ा है. इसके अतिरिक्त, बैठक में सेब मंडी पिंजौर, मंडी बोर्ड द्वारा किए जा रहे कार्य, नए होने वाले कार्यों, मुख्यमंत्री घोषणा और नई भर्ती को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. मनोहर लाल ने इस दौरान 'मेरी फसल-मेरा ब्यौरा' मोबाइल एप्लीकेशन का भी शुभारंभ किया. इससे किसान घर बैठे अपनी पूरी फसल का पंजीकरण कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि जो किसान अपनी पूरी जमीन का पंजीकरण 31 जुलाई तक करवाएगा उसे 100 रुपये की छूट दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.