चंडीगढ़: 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत हरियाणा राजभवन में एट-होम कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता, परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा, बिजली मंत्री रणजीत सिंह, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे.पी. दलाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव, पुरातत्व एवं संग्रहालय राज्य मंत्री अनूप धानक ने विशेष रूप से शिरकत की.
राज्यपाल आर्य ने कहा कि आज देश और प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व कोरोना संक्रमण महामारी से जूझ रहा है. कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए डॉक्टर, नर्स, पुलिसकर्मी, बिजली, सफाईकर्मी व स्वयंसेवकों ने अपनी जान हथेली पर रखकर कार्य किया है. इन कोरोना योद्धाओं ने बिना किसी सामाजिक, धार्मिक, जातिगत व सामुदायिक भेदभाव के कोरोना पीड़ित लोगों के लिए काम किया है, जिसकी बदोलत प्रदेश में कोरोना से मृत्यु की दर सभी राज्यों से कम है.
ये पढ़ें- दीप सिद्धू किसानों को बहकाकर लाल किले पर लेकर गया- चढूनी
राज्यापल आर्य ने कोरोना संक्रमण बचाव में लगे कोरोना योद्धाओं के साथ-साथ हरियाणा सरकार व सभी धार्मिक, सामाजिक तथा स्वयंसेवी संस्थाओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि हालांकि कोरोना की वैक्सीन भी तैयार हो गई है. फिर भी जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं.
राज्यपाल आर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वस्थ भारत, सशक्त भारत की परिकल्पना पर आगे बढ़ते हुए हरियाणा सरकार ने इसे साकार करने की दिशा में तेजी से कार्य किया है. चाहे वह एनिमिया मुक्त भारत अभियान हो या हैपेटाईटिस बी व सी की दवाईयां मुफ्त उपलब्ध करवाने का मामला हो. हरियाणा देश के अग्रणी राज्यों में है.
ये पढ़ें- हाई लेवल मीटिंग में सीएम ने दिए अधिकारियों को निर्देश, 'किसी भी कीमत पर ना बिगड़े स्थिति'
इस मौके पर हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डी.एस. ढेसी, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोगता मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के. दास, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन प्रसाद, राज्यपाल की सचिव डा. जी अनुपमा,मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर, चण्डीगढ़ के उपायुक्त मन्दीप सिंह बराड़, हरियाणा के पुलिस महानिदेशक मनोज यादव के साथ-साथ अन्य विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रधान सचिव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.