ETV Bharat / state

'वायरल वीडियो' पर चुनाव आयोग का संज्ञान, असंध विधानसभा सीट पर विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त - assandhi assembly special observer

भारतीय निर्वाचन आयोग ने करनाल जिले की असंध विधानसभा सीट के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. चुनाव आयोग ने मतदान से ठीक एक दिन पहले असंध विधानसभा सीट के लिए विशेष पर्यवेक्षक की नियुक्ति का फैसला किया है.

चुनाव आयोग
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 4:35 PM IST

Updated : Oct 20, 2019, 5:40 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. 21 अक्टूबर को हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है. इस बीच भारतीय निर्वाचन आयोग ने एक बड़ा फैसला किया है.

असंध विधानसभा सीट पर विशेष पर्यवेक्षक होगा नियुक्त
बीजेपी उम्मीदवार बख्शीश सिंह के वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने मतदान के लिए असंध विधानसभा सीट पर विशेष प्रयवेक्षक नियुक्त किया गया है. चुनाव आयोग ने भारतीय निर्वाचन आयोग के पूर्व उप चुनाव आयुक्त विनोद जुत्शी को असंध विधानसभा सीट (करनाल) पर विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.

  • Election Commission of India (ECI) has appointed Vinod Zutshi, former Deputy Election Commissioner ECI and Secretary Tourism, as Special Observer for the ensuing Elections to 23 – Assandh Assembly Constituency of Karnal District in Haryana. pic.twitter.com/h2ufaGdtzB

    — ANI (@ANI) October 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- वीडियो वायरल: बीजेपी विधायक बोले- वोट जहां भी डालो, मिलेगा फूल को ही, विरोधियों ने मचाया बवाल

बीजेपी उम्मीदवार बख्शीश सिंह का वीडियो वायरल
बता दें कि इससे पहले असंध विधानसभा सीट (करनाल) से एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां बीजेपी उम्मीदवार बख्शीस सिंह विर्क ईवीएम को लेकर कुछ कहते दिखाई पड़ रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी बख्शीश सिंह ने कहा कि आप अपना वोट जहां भी डालेंगे हमें पता लग जाएगा. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजरें बहुत तेज हैं, उनको सब पता लग जाता है. उन्होंने कहा आप ईवीएम का बटन कहीं पर भी दबाएं, लेकिन वोट तो कमल को ही जाएगा.

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. 21 अक्टूबर को हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है. इस बीच भारतीय निर्वाचन आयोग ने एक बड़ा फैसला किया है.

असंध विधानसभा सीट पर विशेष पर्यवेक्षक होगा नियुक्त
बीजेपी उम्मीदवार बख्शीश सिंह के वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने मतदान के लिए असंध विधानसभा सीट पर विशेष प्रयवेक्षक नियुक्त किया गया है. चुनाव आयोग ने भारतीय निर्वाचन आयोग के पूर्व उप चुनाव आयुक्त विनोद जुत्शी को असंध विधानसभा सीट (करनाल) पर विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.

  • Election Commission of India (ECI) has appointed Vinod Zutshi, former Deputy Election Commissioner ECI and Secretary Tourism, as Special Observer for the ensuing Elections to 23 – Assandh Assembly Constituency of Karnal District in Haryana. pic.twitter.com/h2ufaGdtzB

    — ANI (@ANI) October 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- वीडियो वायरल: बीजेपी विधायक बोले- वोट जहां भी डालो, मिलेगा फूल को ही, विरोधियों ने मचाया बवाल

बीजेपी उम्मीदवार बख्शीश सिंह का वीडियो वायरल
बता दें कि इससे पहले असंध विधानसभा सीट (करनाल) से एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां बीजेपी उम्मीदवार बख्शीस सिंह विर्क ईवीएम को लेकर कुछ कहते दिखाई पड़ रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी बख्शीश सिंह ने कहा कि आप अपना वोट जहां भी डालेंगे हमें पता लग जाएगा. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजरें बहुत तेज हैं, उनको सब पता लग जाता है. उन्होंने कहा आप ईवीएम का बटन कहीं पर भी दबाएं, लेकिन वोट तो कमल को ही जाएगा.

Intro:Body:

Dummy For asandh 


Conclusion:
Last Updated : Oct 20, 2019, 5:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.