चंडीगढ़: चीन में हो रहे एशियन गेम्स 2023 के निशानेबाजी प्रतियोगिता में हरियाणा और चंडीगढ़ के खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर इतिहास रचा है. चंडीगढ़ डीएवी कॉलेज के विजय वीर संधू ने शहर का नाम रोशन किया है. विजय वीर संधू ने टीम के साथ मिलकर 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में कांस्य पदक जीता. पदक जीतने वाली टीम में विजय वीर संधू, अनीश और आदर्श सिंह सिंह शामिल थे. तीनों ने कुल 1718 अंक प्राप्त किए. इसके साथ तीनों इंडोनेशिया के साथ बराबरी पर थे. लेकिन अंतिम राउंड में वो पिछड़ गए और तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा.
विजय वीर संधू डीएवी काॅलेज सेक्टर-10 में एमए प्रथम वर्ष के छात्र हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर के बेहतरीन शूटिंग खिलाड़ियों में उनकी गिनती होती है. शूटिंग के विश्व कप में पदक जीत कर देश का नाम रोशन कर चुके हैं. कॉलेज की प्रोफेसर चेतन प्रीत कौर, विजय वीर को पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन पढ़ा रही हैं. चेतन प्रीत भी 2010 के दौरान एशियाई गेम्स खेल चुकी हैं. फिलहाल डीएवी कॉलेज में पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन शिक्षक हैं.
चेतन प्रीत ने बताया कि डीएवी कॉलेज का हमेशा से मकसद रहा है कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बच्चों को आगे बढ़ाया जाए. जिसके चलते आज देश के बेहतरीन खिलाड़ी इस कॉलेज से होकर जा चुके हैं. विजय वीर के बारे में उन्होंने बताया कि विजय वीर और अन्य चार खिलाड़ी जो इस समय एशियाई गेम्स में हिस्सा ले रहे हैं. वह सभी चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं.
कोच अमरिंदर मान ने कहा कि उनकी प्रतिभा को देखकर लगता था कि यह छात्र कभी ना कभी देश का नाम रोशन जरूर करेगा और आज वह दिन है जब उन्होंने शहर और देश का नाम रोशन किया है. वीर संधू के कोच ने बताया कि विजय वीर पढ़ाई में भी अव्वल आने वाला विद्यार्थी है. जब कभी भी वे अपनी ट्रेनिंग के लिए बाहर जाता है वह अपने साथ किताबों को भी लेकर चलता है. ट्रेनिंग के बाद वे अक्सर पढ़ाई करते हुए नजर आते हैं.