दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर के साथ दिल्ली के बंद कमरे में मारपीट का मामला सामने आया है. उनकी पत्नी अवंतिका तंवर ने अपने पूर्व पति और ननिहाल पक्ष पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं. वो पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा की पत्नी बिमला देवी के अंतिम दर्शन करने पहुंचे थे. अवंतिका तंवर शंकर दयाल शर्मा की नातिन हैं.
इस मामले को लेकर अवंतिका तंवर ने लुटियन जोन के थाना तुगलक रोड पुलिस को लिखित शिकायत भी दी है. मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस दोनों पक्षों को बुलाकर उनसे बात करने की बात कह रही है.
पुलिस को दी गई शिकायत में अवंतिका ने आरोप लगाया कि उनके मामा आशुतोष दयाल शर्मा, मामी रति शर्मा और उनकी बेटी तान्या शर्मा ने पहले से उनके पूर्व पति सूचित शर्मा को वहां बुलाया था. जब उनके पति ने सूचित शर्मा से बात करने की कोशिश की तो उनका पूर्व पति सीधे हाथापाई पर उतर आया.
अवंतिका ने ये भी आरोप लगाया कि सुचित शर्मा ने उनके पति को एक कमरे में बंद कर दिया और जातिसूचक गाली भी दी. अवंतिका ने कहा कि उन लोगों ने उन्हें और उनके परिवार को अंतिम दर्शन भी नहीं करने दिए और जान से मारने की धमकी भी दी है.
ये भी पढ़िए: करनाल-मेरठ राष्ट्रीय राजमार्ग के काम का शुभारंभ करेंगे सीएम मनोहर लाल
इस पूरे मामले में नई दिल्ली जिले के डीसीपी डॉक्टर ईश सिंघल का कहना है कि शाम को दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया था. दोनों पक्षों से पूछताछ हुई है और अब उसी के आधार पर पुलिस आगे निर्णय लेगी.
बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा की पत्नी विमला शर्मा का शुक्रवार देर रात्रि यहां मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था. वो 93 वर्ष की थीं. जिनके अंतिम दर्शन करने अशोक और अवंतिका तंवर पहुंचे थे.