ETV Bharat / state

जननायक जनता पार्टी में विस्तार, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में 48 पदाधिकारियों की नियुक्ति

अजय चौटाला की पार्टी जेजेपी लगातार विस्तार कर रही है. अब संगठन का विस्तार करते हुए जेजेपी में 48 पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है. पार्टी की सीनियर नेताओं ने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के लिए पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों को नियुक्त किया है.

jannayak janta Party
jannayak janta Party
author img

By

Published : May 20, 2021, 6:47 AM IST

चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन का विस्तार करते हुए कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की हैं. जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष मोहसिन चौधरी व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में 48 पदाधिकारियों की नियुक्तियों की सूची जारी की. इसके अलावा जेजेपी ने फिरोजपुर झिरका से जान मोहम्मद ठेकेदार को हलका प्रधान बनाया है.

जेजेपी ने अपने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में राज हसीना, मोहम्मद शरीफ व कोशर गुर्जर को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है. वहीं बुबा खान, इरफान खान, मकसूद अली, रमजान खान, अबदुल कादिर, एडवोकेट रशविंद्र सिंह संधू, सुखवंत सिंह व असलम खान नांगली को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अमन अहमद इस प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव होंगे.

ये भी पढ़ें- जेजेपी के संगठन में विस्तार, प्रदेश स्तर पर की महत्वपूर्ण नियुक्तियां

अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में प्रदेश महासचिव के पद पर देब खान, अकबर लहरवार्दी, अली हसन, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी इस्लामुद्दीन व आस मोहम्मद पटौदी होंगे. वहीं मो. इलियास खान, डॉ. गुलफाम, अहमद अलवी, नाजर खान, सहुन पहलवान, जावेद खान, श्रीमती सबिला जंग, असलम खान व जावेद अख्तर को प्रदेश सचिव बनाया है.

जेजेपी ने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सभी 22 जिला अध्यक्षों की भी नियुक्तियां कर दी हैं. इनमें अंबाला जिले में असलम खान राव माजरा, भिवानी में सुगन खान, दादरी में सलीम खान, फरीदाबाद में अख्तर हुसैन, फतेहाबाद में फतेहद्दीन को जिला प्रधान बनाया गया है. वहीं गुरुग्राम में महमूद अंसारी, हिसार में सरपंच गुरदेव सिंह पम्मी, झज्जर में संदीप खान, जींद में रफिक खान, कैथल में बलविंदर सिंह, करनाल में हजूर सिंह और कुरुक्षेत्र में मांगा खान इस प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष होंगे.

ये भी पढ़ें- जेजेपी संगठन में विस्तार, महिला प्रकोष्ठ में की गई महत्वपूर्ण नियुक्तियां

इसी तरह महेंद्रगढ़ में शफी मोहम्मद, नूंह में हाजी सरजुद्दीन, पलवल में हाजी नियाज मोहम्मद, पंचकुला में अली खान, पानीपत में अमरीश खान, रेवाड़ी में मो. जावेद, रोहतक में मो. सलीम, सिरसा में अकबर खान, सोनीपत में डॉ. हनीफ छौक्कर और यमुनानगर में इंतजार अली को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है.

चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन का विस्तार करते हुए कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की हैं. जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष मोहसिन चौधरी व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में 48 पदाधिकारियों की नियुक्तियों की सूची जारी की. इसके अलावा जेजेपी ने फिरोजपुर झिरका से जान मोहम्मद ठेकेदार को हलका प्रधान बनाया है.

जेजेपी ने अपने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में राज हसीना, मोहम्मद शरीफ व कोशर गुर्जर को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है. वहीं बुबा खान, इरफान खान, मकसूद अली, रमजान खान, अबदुल कादिर, एडवोकेट रशविंद्र सिंह संधू, सुखवंत सिंह व असलम खान नांगली को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अमन अहमद इस प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव होंगे.

ये भी पढ़ें- जेजेपी के संगठन में विस्तार, प्रदेश स्तर पर की महत्वपूर्ण नियुक्तियां

अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में प्रदेश महासचिव के पद पर देब खान, अकबर लहरवार्दी, अली हसन, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी इस्लामुद्दीन व आस मोहम्मद पटौदी होंगे. वहीं मो. इलियास खान, डॉ. गुलफाम, अहमद अलवी, नाजर खान, सहुन पहलवान, जावेद खान, श्रीमती सबिला जंग, असलम खान व जावेद अख्तर को प्रदेश सचिव बनाया है.

जेजेपी ने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सभी 22 जिला अध्यक्षों की भी नियुक्तियां कर दी हैं. इनमें अंबाला जिले में असलम खान राव माजरा, भिवानी में सुगन खान, दादरी में सलीम खान, फरीदाबाद में अख्तर हुसैन, फतेहाबाद में फतेहद्दीन को जिला प्रधान बनाया गया है. वहीं गुरुग्राम में महमूद अंसारी, हिसार में सरपंच गुरदेव सिंह पम्मी, झज्जर में संदीप खान, जींद में रफिक खान, कैथल में बलविंदर सिंह, करनाल में हजूर सिंह और कुरुक्षेत्र में मांगा खान इस प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष होंगे.

ये भी पढ़ें- जेजेपी संगठन में विस्तार, महिला प्रकोष्ठ में की गई महत्वपूर्ण नियुक्तियां

इसी तरह महेंद्रगढ़ में शफी मोहम्मद, नूंह में हाजी सरजुद्दीन, पलवल में हाजी नियाज मोहम्मद, पंचकुला में अली खान, पानीपत में अमरीश खान, रेवाड़ी में मो. जावेद, रोहतक में मो. सलीम, सिरसा में अकबर खान, सोनीपत में डॉ. हनीफ छौक्कर और यमुनानगर में इंतजार अली को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.