चंडीगढ़: हरियाणा के जींद जिले के बीबीपुर गांव से शुरू हुआ सेल्फी विद डॉटर अभियान अब विश्व के कई देशों में जगह बना चुका है. सेल्फी विद डॉटर के हस्ताक्षर अभियान के चेहरे के तौर पर करनाल की रहने वाली अनवी अग्रवाल का चयन किया गया है. पहली बार किसी आम चेहरे को सेल्फी विद डॉटर के अभियान के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. सीएम मनोहर लाल ने भी ट्वीट कर अनवी अग्रवाल को बधाई दी है.
सीएम ने ट्वीट किया कि हरियाणा की बेटी अनवी अग्रवाल को सेल्फी विद डाटर अभियान की की ब्रांड एंबेसडर चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आप भविष्य में ऐसे ही आगे बढ़कर नित नए आयाम हासिल करती रहें, ऐसी कामना करता हूं.
-
हरियाणा की बेटी अनवी अग्रवाल को #selfiewithdaughter अभियान की ब्रांड एंबेसडर चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Manohar Lal (@mlkhattar) June 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आप भविष्य में ऐसे ही आगे बढ़कर नित नए आयाम हासिल करती रहें, ऐसी कामना करता हूं।#WomenEmpowerment
">हरियाणा की बेटी अनवी अग्रवाल को #selfiewithdaughter अभियान की ब्रांड एंबेसडर चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Manohar Lal (@mlkhattar) June 10, 2020
आप भविष्य में ऐसे ही आगे बढ़कर नित नए आयाम हासिल करती रहें, ऐसी कामना करता हूं।#WomenEmpowermentहरियाणा की बेटी अनवी अग्रवाल को #selfiewithdaughter अभियान की ब्रांड एंबेसडर चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Manohar Lal (@mlkhattar) June 10, 2020
आप भविष्य में ऐसे ही आगे बढ़कर नित नए आयाम हासिल करती रहें, ऐसी कामना करता हूं।#WomenEmpowerment
बता दें कि अनवी अग्रवाल मूल रूप से करनाल की रहने वाली हैं और वो फिलहाल चंडीगढ़ के एक स्कूल में 10वीं की पढ़ाई कर रही हैं. अभी तक किसी भी सेल्फी पर जानी मानी हस्तियों के तौर पर सानिया नेहवाल, मनु भाकर, गीता फोगाट, दीपा मलिक और साक्षी मलिक के हस्ताक्षर किए गए थे, लेकिन इस बार कॉमन चेहरे को अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है.
ये भी पढ़िए: जुलाई में होगी कॉलेजों की फाइनल ईयर की सेमेस्टर परीक्षा- सीएम मनोहर लाल
फाउंडेशन की वेबसाइट पर जो भी सेल्फी अपलोड होगी और अपलोड करने के बाद जब उसे डाउनलोड किया जाएगा तो उस पर किसी बड़ी हस्ती के नहीं बल्कि सामान्य चेहरे के तौर पर अनवी अग्रवाल के हस्ताक्षर नजर आएंगे.
गौरतलब है कि सेल्फी विद डॉटर अभियान और फाउंडेशन के अध्यक्ष और बीबीपुर के पूर्व सरपंच सुनील जागलान ने करीब पांच साल पहले सेल्फी विद डॉटर की मुहिम शुरू की थी. भारत और विदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ बार इस मुहिम की तारीफ कर चुके हैं. तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी फाउंडेशन की इस मुहिम से जुड़े हैं.