चंडीगढ़/डेस्क: हैदराबाद दिशा हत्याकांड मामले में आरोपियों का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया. पुलिस की इस कार्रवाई का पूरे देश में अपने-अपने तरीके से लोग स्वागत कर रहे हैं. वहीं सियासी गलियारों में भी पुलिस की कार्रवाई का स्वागत हुआ है. इस मामले में हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है.
गृह मंत्री अनिल विज ने हैदराबाद पुलिस एनकाउंटर के संदर्भ में कहा कि क्या हुआ, कैसे हुआ, जो भी हुआ जैसे हुआ अच्छा हुआ. अनिल विज के इस ट्वीट से साफ जाहिर होता है कि हरियाणा के गृह मंत्री हैदराबाद पुलिस की इस एनकाउंटर का स्वागत करते हैं. उनके इस ट्वीट से ये भी जाहिर होता है कि वो एनकाउंटर जांच से पहले ही पुलिस के इस काम की तारीफ कर रहे हैं.
नेताओं की लगातार आ रही हैं प्रतिक्रियाएं
हैदराबाद की घटना को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती, कांग्रेस नेता रंजीता रंजन, कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने भी इस एनकाउंटर को लेकर हैदराबाद पुलिस की तारीफ की है.
-
उन्नाव में 11 महीने में 86 बलात्कार!
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) December 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
रोज़ मानवता शर्मसार हो रही,
रोज़ बेटियों की इज़्ज़त तार-तार हो रही,
कभी पीड़ित का पिता सलाख़ों में दम तोड़ता,
कभी दरिंदा बेटी को आग में जला छोड़ता,
क़ानून व्यवस्था हुई लचर-बेकार,
कब जागेगी निर्दयी आदित्यनाथ सरकार?https://t.co/NgurBmpf6G
">उन्नाव में 11 महीने में 86 बलात्कार!
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) December 6, 2019
रोज़ मानवता शर्मसार हो रही,
रोज़ बेटियों की इज़्ज़त तार-तार हो रही,
कभी पीड़ित का पिता सलाख़ों में दम तोड़ता,
कभी दरिंदा बेटी को आग में जला छोड़ता,
क़ानून व्यवस्था हुई लचर-बेकार,
कब जागेगी निर्दयी आदित्यनाथ सरकार?https://t.co/NgurBmpf6Gउन्नाव में 11 महीने में 86 बलात्कार!
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) December 6, 2019
रोज़ मानवता शर्मसार हो रही,
रोज़ बेटियों की इज़्ज़त तार-तार हो रही,
कभी पीड़ित का पिता सलाख़ों में दम तोड़ता,
कभी दरिंदा बेटी को आग में जला छोड़ता,
क़ानून व्यवस्था हुई लचर-बेकार,
कब जागेगी निर्दयी आदित्यनाथ सरकार?https://t.co/NgurBmpf6G
मायावती ने एनकाउंटर को लेकर बयान दिया कि उत्तर प्रदेश-दिल्ली पुलिस को भी इससे सीखना चाहिए. इस तरह के एक्शन से बलात्कारियों में डर पैदा होगा. तो वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि वह इस एनकाउंटर को लेकर हैदराबाद पुलिस का अभिनंदन करती हैं.
गौरतलब है कि हैदराबाद के साइबराबाद इलाके में महिला डॉक्टर के साथ पहले रेप किया गया और फिर जिंदा जला दिया गया था. अब एक हफ्ते के बाद शुक्रवार सुबह पुलिस ने उसी हाइवे पर चारों आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया.