चंडीगढ़: हरियाणा की नई सरकार का गठन हो चुका है. बीजेपी ने जेजेपी के समर्थन से हरियाणा में सरकार बना ली है. साथ ही 27 अक्टूबर को मनोहर लाल खट्टर ने दूसरी पर सीएम पद की शपथ ली. इसके साथ ही दुष्यंत चौटाला ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. इसी को लेकर ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने अनिल विज से बात की.
अब चूंकि बीजेपी ने जेजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई है तो दो विचारधाराओं में तालमेल किस तरह बैठेगा ये सवाल बेहद अहम हो जाता है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा कि बीजेपी और जेजेपी का तालमेल बहुत ही अच्छी तरह बैठेगा. विज ने कहा कि बीजेपी और जेजेपी दोनों ही पार्टियां कांग्रेस विरोध विचारधारा वाली पार्टियां हैं. तो इसलिए तालमेल में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी.
ये भी पढ़ें- मनोहर लाल दूसरी बार बने हरियाणा के सीएम, दुष्यंत ने ली डिप्टी सीएम की शपथ
अकसर देखा जाता है कि गठबंधन की सरकार में कई मुद्दों को लेकर खींचतान बनी रहती है. इस पर अनिल विज ने कहा कि जेजेपी और बीजेपी में किसी तरह की खींचतान नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि अगर किन्हीं मुद्दों पर कोई समस्या आएगी, तो आपस में मिल बैठकर मामले को सुलटा लिया जाएगा.
खबरें हैं कि बीजेपी के कुछ विधायक पार्टी से नाराज चल रहे हैं. क्योंकि बीजेपी ने निर्दलीयों का साथ न देकर जेजेपी के साथ गठबंधन किया. इस पर अनिल विज ने कहा कि किसी भी विधायक ने ऐसी कोई बात नहीं रखी है. उन्होंने कहा कि विधायक दल की बैठक भी हो चुकी है उसमें भी किसी विधायक ने किसी तरह की कोई शिकायत नहीं रखी.