ETV Bharat / state

'हरियाणा में मास्क ना पहनने वाले 3 लाख लोगों के चालान, 15 करोड़ इकट्ठे'

अनिल विज ने कहा कि मास्क ना पहनने वाले तीन लाख लोगों का चालान कर 15 करोड रुपये इकट्ठे किए गए हैं. वहीं किसी तरह के सामाजिक व राजनीतिक कार्यक्रमों में भी लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगाया गया है.

anil vij
anil vij
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 8:11 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोविड-19 के चलते मास्क ना पहनने वालों के अभी तक तीन लाख से ऊपर चालान प्रदेश में किए जा चुके हैं और इससे 15 करोड़ के लगभग की रकम इकट्ठी हुई है. वहीं एक बार फिर गृह मंत्री ने सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों पर रोक लगाए जाने की बात कही है.

'हरियाणा में मास्क ना पहनने वाले 3 लाख लोगों के चालान, 15 करोड़ इकट्ठे'

अनिल विज ने बताया कि कोविड-19 को लेकर जो लोग गंभीर नहीं, जिन्होंने सरकार के आदेश अनुसार मास्क पहनने में किसी तरह की कोताही बरती थी. ऐसे तीन लाख लोगों का चालान किया गया. जिससे लगभग 15 करोड़ रुपये इकट्ठे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना काल में दूसरी बीमारियों से ग्रस्त मरीजों का कैसे हो रहा इलाज ?

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक डीसी व एसपी को ये आदेश जारी कर कह दिया गया है कि किसी तरह के राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रम में लोग इकट्ठा ना हों. उन्होंने कहा कि केंद्र की एसओपी के मुताबिक सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रम में लोग इकट्ठे नहीं हो सकते जिसकी पालना करवाना प्रदेश सरकार का जिम्मा है.

हरियाणा में कोरोना वायरस

अब तक प्रदेश में 58,005 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से 1397 मरीज बुधवार को मिले. बुधवार को मिलने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा पंचकूला में 172, हिसार में 139, गुरुग्राम में 126, फरीदाबाद में 111, करनाल में 99, पानीपत में 92, सोनीपत में 91 और कैथल में 78 मरीज मिले हैं. प्रदेश में इस समय 9,758 एक्टिव मरीज हैं.

चंडीगढ़: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोविड-19 के चलते मास्क ना पहनने वालों के अभी तक तीन लाख से ऊपर चालान प्रदेश में किए जा चुके हैं और इससे 15 करोड़ के लगभग की रकम इकट्ठी हुई है. वहीं एक बार फिर गृह मंत्री ने सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों पर रोक लगाए जाने की बात कही है.

'हरियाणा में मास्क ना पहनने वाले 3 लाख लोगों के चालान, 15 करोड़ इकट्ठे'

अनिल विज ने बताया कि कोविड-19 को लेकर जो लोग गंभीर नहीं, जिन्होंने सरकार के आदेश अनुसार मास्क पहनने में किसी तरह की कोताही बरती थी. ऐसे तीन लाख लोगों का चालान किया गया. जिससे लगभग 15 करोड़ रुपये इकट्ठे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना काल में दूसरी बीमारियों से ग्रस्त मरीजों का कैसे हो रहा इलाज ?

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक डीसी व एसपी को ये आदेश जारी कर कह दिया गया है कि किसी तरह के राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रम में लोग इकट्ठा ना हों. उन्होंने कहा कि केंद्र की एसओपी के मुताबिक सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रम में लोग इकट्ठे नहीं हो सकते जिसकी पालना करवाना प्रदेश सरकार का जिम्मा है.

हरियाणा में कोरोना वायरस

अब तक प्रदेश में 58,005 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से 1397 मरीज बुधवार को मिले. बुधवार को मिलने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा पंचकूला में 172, हिसार में 139, गुरुग्राम में 126, फरीदाबाद में 111, करनाल में 99, पानीपत में 92, सोनीपत में 91 और कैथल में 78 मरीज मिले हैं. प्रदेश में इस समय 9,758 एक्टिव मरीज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.