चंडीगढ़/दिल्ली: गृहमंत्री अनिल विज ने आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी से मुलाकात की. अनिल विज ने पहले तो राजनाथ सिंह से अंबाला छावनी में बनने वाले डोमेस्टिक एयरपोर्ट में आ रही दिक्कतों से बारे में चर्चा की, जिस पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया कि एयरपोर्ट बनने में आ रही दिक्कतों को जल्द ही दूर किया जाएगा.
नितिन गडकरी से अनिल विज ने की मुलाकात
इसके बाद अनिल विज ने परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और अंबाला छावनी में बनने वाले रिंग रोड और शास्त्री कॉलोनी के पास जीटी रोड पर बनने वाले पुल के बारे में चर्चा की. जिसके बाद नितिन गडकरी ने अधिकारियों को काम पूरा करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: हैदराबाद एनकाउंटर : दुष्कर्म-हत्या के आरोपियों के मारे जाने पर प्रतिक्रियाएं