ETV Bharat / state

ब्लैक फंगस के लिए मेडिकल कॉलेजों में 20-20 बेड्स का बनाया गया वार्ड- अनिल विज - अनिल विज ब्लैक फंसग केस हरियाणा

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने दावा किया है कि ब्लैक फंगस की बीमारी को लेकर सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यदि उनके पास कोई भी ब्लैक फंगस का मरीज इलाज के लिए आता है, तो उसे तुरंत समीप के मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया जाए.

black fungus case Haryana
black fungus case Haryana
author img

By

Published : May 19, 2021, 9:52 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार का दावा है कि उसने प्रदेश में ब्लैक फंगस पर नियंत्रण को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है. सरकार ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में 20-20 बेड का एक वार्ड बना दिया है. जहां पर इन मरीजों का इलाज किया जाएगा. वहीं नूंह में मॉब लिंचिंग के सवाल पर अनिल विज ने जवाब देने से मना कर दिया.

ये भी पढ़ें- आंख और दिमाग पर होता है ब्लैक फंगस का असर, नेत्र चिकित्सक से जानें किन लोगों पर करता है ज्यादा अटैक

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि प्रदेश के सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यदि उनके पास कोई भी ब्लैक फंगस का मरीज इलाज के लिए आता है, तो उसे तुरंत समीप के मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया जाए. मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के इलाज के लिए तमाम सुविधाएं और विशेषज्ञ मौजूद हैं.

ब्लैक फंगस के लिए मेडिकल कॉलेजों में 20-20 बेड्स का बनाया गया वार्ड- अनिल विज

खबर है कि हरियाणा में ब्लैक फंगस के अब तक 115 मामले सामने आए हैं. कोरोना वैक्सीन पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि वैक्सीन की जितनी हमें जरूरत है. उतनी नहीं मिल पा रही है. इसको लेकर ही ग्लोबल टेंडर अपलोड किए जा रहे हैं और कल ग्लोबल टेंडर अपलोड हो जाएंगे.

ब्लैक फंगस को लेकर सरकार की तैयारियां पूरी

एक सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा सरकार के पास फिलहाल ब्लैक फंगस के इलाज को लेकर पर्याप्त मात्रा में टिके मौजूद हैं. जल्द ही केंद्र सरकार भी विदेशों से टिके आयात कर रही है. इसमें से भी हरियाणा को कुछ टीके मिलेंगे. हरियाणा के प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना मरीजों से निर्धारित शुल्क से ज्यादा वसूली के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री हुई विज ने कहा है कि यदि सरकार के समक्ष इस तरह की कोई भी शिकायत आती है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कहा कि विधानसभा के स्पीकर ने भी पंचकूला के तीन मामले उनके संज्ञान में लाए हैं. उनकी शिकायत मिलते ही उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सरकारी कर्मचारियों से इंश्योरेंस के नाम पर जयदा पैसे वसूलने के सवाल पर विज ने कहा कि इसके लिए ऑडिट करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में सबसे ज्यादा इस जिले से मिले ब्लैक फंगस के मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में लगे लॉकडाउन से छोटे दुकानदारों, कारोबारियों और दिहाड़ी मजदूरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन लॉकडाउन में उन लोगों ने जो सहयोग दिया है वह काबिले तारीफ है. जिस दिन हरियाणा में लॉक डाउन की घोषणा की गई थी. उस दिन प्रदेश में 16000 मामले सामने आए थे. आज ये संख्या घटकर 7500 हजार हो गई है. अभी कुछ दिन और कठिनाई भरे रहेंगे, ऐसे में अपना सहयोग जारी रखें.

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार का दावा है कि उसने प्रदेश में ब्लैक फंगस पर नियंत्रण को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है. सरकार ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में 20-20 बेड का एक वार्ड बना दिया है. जहां पर इन मरीजों का इलाज किया जाएगा. वहीं नूंह में मॉब लिंचिंग के सवाल पर अनिल विज ने जवाब देने से मना कर दिया.

ये भी पढ़ें- आंख और दिमाग पर होता है ब्लैक फंगस का असर, नेत्र चिकित्सक से जानें किन लोगों पर करता है ज्यादा अटैक

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि प्रदेश के सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यदि उनके पास कोई भी ब्लैक फंगस का मरीज इलाज के लिए आता है, तो उसे तुरंत समीप के मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया जाए. मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के इलाज के लिए तमाम सुविधाएं और विशेषज्ञ मौजूद हैं.

ब्लैक फंगस के लिए मेडिकल कॉलेजों में 20-20 बेड्स का बनाया गया वार्ड- अनिल विज

खबर है कि हरियाणा में ब्लैक फंगस के अब तक 115 मामले सामने आए हैं. कोरोना वैक्सीन पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि वैक्सीन की जितनी हमें जरूरत है. उतनी नहीं मिल पा रही है. इसको लेकर ही ग्लोबल टेंडर अपलोड किए जा रहे हैं और कल ग्लोबल टेंडर अपलोड हो जाएंगे.

ब्लैक फंगस को लेकर सरकार की तैयारियां पूरी

एक सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा सरकार के पास फिलहाल ब्लैक फंगस के इलाज को लेकर पर्याप्त मात्रा में टिके मौजूद हैं. जल्द ही केंद्र सरकार भी विदेशों से टिके आयात कर रही है. इसमें से भी हरियाणा को कुछ टीके मिलेंगे. हरियाणा के प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना मरीजों से निर्धारित शुल्क से ज्यादा वसूली के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री हुई विज ने कहा है कि यदि सरकार के समक्ष इस तरह की कोई भी शिकायत आती है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कहा कि विधानसभा के स्पीकर ने भी पंचकूला के तीन मामले उनके संज्ञान में लाए हैं. उनकी शिकायत मिलते ही उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सरकारी कर्मचारियों से इंश्योरेंस के नाम पर जयदा पैसे वसूलने के सवाल पर विज ने कहा कि इसके लिए ऑडिट करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में सबसे ज्यादा इस जिले से मिले ब्लैक फंगस के मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में लगे लॉकडाउन से छोटे दुकानदारों, कारोबारियों और दिहाड़ी मजदूरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन लॉकडाउन में उन लोगों ने जो सहयोग दिया है वह काबिले तारीफ है. जिस दिन हरियाणा में लॉक डाउन की घोषणा की गई थी. उस दिन प्रदेश में 16000 मामले सामने आए थे. आज ये संख्या घटकर 7500 हजार हो गई है. अभी कुछ दिन और कठिनाई भरे रहेंगे, ऐसे में अपना सहयोग जारी रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.