चंडीगढ़: खरखौदा शराब घोटाले की जांच के लिए गठित एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार द्वारा आईएएस अधिकारी शेखर विद्यार्थी और आईपीएस अधिकारी प्रतीक्षा गोदारा को गुरुवार को कारण बताओ नोटिस भेजने के निर्देश जारी हुए थे. वहीं अब जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है.
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि शराब माफिया के खिलाफ गठित विशेष जांच दल की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए आईपीएस प्रतीक्षा गोदारा को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है.
अनिल विज ने कहा कि जांच रिपोर्ट में गृह विभाग से संबंधित की गई सभी टिप्पणियों की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कला रामचंद्रन की अध्यक्षता में बनाई गई इस कमेटी में पुलिस विभाग के डीआईजी शशांक आनंद और आईपीएस हिमांशु गर्ग को शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें- IAS शेखर विद्यार्थी और IPS प्रतीक्षा गोदारा को कारण बताओ नोटिस जारी
अनिल विज ने कहा कि ये कमेटी एसईटी द्वारा प्रस्तुत की गई रिपोर्ट में की गई टिप्पणियों और पुलिस द्वारा की गई अनियमितताओं का तरीका और अन्य समूचित मामलों की जांच करेगी. ये समिति 2 महीने में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी.
इसके अलावा गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में शीघ्र ही पुलिस सहायता 112 की सुविधा शुरू की जाएगी. जिसमें शिकायतकर्ता के पास पुलिस 15 मिनट में पहुंच सकेगी.