दिल्ली/चंडीगढ़: पहले नगर निगम चुनाव फिर जींद उपचुनाव और अब लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद बीजेपी विधानसभा चुनाव में भी एकतरफा जीत का दावा कर रही है. सीएम मनोहर लाल खुद विधानसभा चुनाव में 73 प्लस सीटों का दावा कर चुके हैं. अब अनिल विज ने भी जीत की ताल ठोकी है.
80 प्लस सीट का विज ने किया दावा
कैबिनेट मंत्री अनिल विज से जब विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी कोई खास तैयारी नहीं कर रही है. बीजेपी हमेशा ही चुनाव के लिए तैयार रहती है. जीत का दावा करते हुए विज ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी 80 प्लस सीटें लेकर आएगी.
हरियाणा के तीन सांसदों को मोदी मंत्रीमंडल में शामिल किए जाने पर अनिल विज ने कहा कि इससे हरियाणा को अच्छी जगह दी गई है. इसका फायदा हरियाणा को और आने वाले विधानसभा चुनाव में जरूर होगा.