ETV Bharat / state

सिंधिया को कांग्रेस ने बीजेपी से तोड़ा था अब उनकी घर वापसी हुई है- अनिल विज - अनिल विज का कांग्रेस पर वार चंडीगढ़

प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के बहाने कांग्रेस निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कुलदीप बिश्नोई के ट्वीट पर भी प्रतिक्रिया दी और राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया. पढ़िए पूरी खबर...

Anil Vij
Anil Vij
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 7:16 PM IST

Updated : Mar 11, 2020, 7:35 PM IST

चंडीगढ़ः ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने और मध्य प्रदेश की सियासत को लेकर मची गहमागहमी पर प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया घर वापसी हुई है.

ज्योतिरादित्य की दादी बीजेपी की फाउंडर मेंबर - अनिल विज

अनिल विज ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की दादी विजय राजे सिंधिया बीजेपी के फाउंडर सदस्यों में से एक हैं, उनका बीजेपी पार्टी से पुराना नाता रहा है. वे लालकृष्ण आडवाणी और स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समकक्ष रही हैं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बहाने अनिल विज का कांग्रेस पर वार

सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने का दिखेगा असर - अनिल विज

सिंधिया की कांग्रेस पार्टी में सुनवाई नहीं हो पा रही थी, विज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को तानाशाही रवैए से चलाया जा रहा है जिसकी वजह से नेता कांग्रेस छोड़ रहे हैं. अनिल विज ने कहा कि सिंधिया को कांग्रेस ने भाजपा से तोड़कर अपने साथ लिया था, कांग्रेस ने एक परिवार को तोड़ा था अब सिंधिया अपने घर वापस आ गए हैं. विज ने कहा कि इस घटनाक्रम का असर कुछ समय बाद सभी कांग्रेस शासित प्रदेशों में देखने को मिलेगा.

कांग्रेस में नहीं हो रही नेताओं की सुनवाई - अनिल विज

वहीं कुलदीप बिश्नोई द्वारा किए गए ट्वीट पर अनिल विज ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई ऐसे अकेले नेता नहीं है, ऐसे और भी कई नेता हैं, जिनकी कांग्रेस पार्टी में सुनवाई नहीं हो रही. कुलदीप विश्नोई के बीजेपी में स्वागत करने के सवाल पर विज ने कहा कि अभी ऐसा कुछ नहीं है, लेकिन जो भी देश हित पार्टी हित और समाज हित में कार्य करता है, उसे हमेशा बीजेपी पार्टी अपने यहां जगह देती आई है.

अनिल विज ने राहुल गांधी पर भी इस मौके पर कटाक्ष किया और कहा कि राहुल गांधी का कोई भविष्य ना था ना है और ना रहेगा.

ये भी पढ़ेंः- गुरुग्राम: एमपी के बीजेपी विधायकों से वरिष्ठ बीजेपी नेताओं की मुलाकात का सिलसिला जारी

चंडीगढ़ः ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने और मध्य प्रदेश की सियासत को लेकर मची गहमागहमी पर प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया घर वापसी हुई है.

ज्योतिरादित्य की दादी बीजेपी की फाउंडर मेंबर - अनिल विज

अनिल विज ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की दादी विजय राजे सिंधिया बीजेपी के फाउंडर सदस्यों में से एक हैं, उनका बीजेपी पार्टी से पुराना नाता रहा है. वे लालकृष्ण आडवाणी और स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समकक्ष रही हैं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बहाने अनिल विज का कांग्रेस पर वार

सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने का दिखेगा असर - अनिल विज

सिंधिया की कांग्रेस पार्टी में सुनवाई नहीं हो पा रही थी, विज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को तानाशाही रवैए से चलाया जा रहा है जिसकी वजह से नेता कांग्रेस छोड़ रहे हैं. अनिल विज ने कहा कि सिंधिया को कांग्रेस ने भाजपा से तोड़कर अपने साथ लिया था, कांग्रेस ने एक परिवार को तोड़ा था अब सिंधिया अपने घर वापस आ गए हैं. विज ने कहा कि इस घटनाक्रम का असर कुछ समय बाद सभी कांग्रेस शासित प्रदेशों में देखने को मिलेगा.

कांग्रेस में नहीं हो रही नेताओं की सुनवाई - अनिल विज

वहीं कुलदीप बिश्नोई द्वारा किए गए ट्वीट पर अनिल विज ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई ऐसे अकेले नेता नहीं है, ऐसे और भी कई नेता हैं, जिनकी कांग्रेस पार्टी में सुनवाई नहीं हो रही. कुलदीप विश्नोई के बीजेपी में स्वागत करने के सवाल पर विज ने कहा कि अभी ऐसा कुछ नहीं है, लेकिन जो भी देश हित पार्टी हित और समाज हित में कार्य करता है, उसे हमेशा बीजेपी पार्टी अपने यहां जगह देती आई है.

अनिल विज ने राहुल गांधी पर भी इस मौके पर कटाक्ष किया और कहा कि राहुल गांधी का कोई भविष्य ना था ना है और ना रहेगा.

ये भी पढ़ेंः- गुरुग्राम: एमपी के बीजेपी विधायकों से वरिष्ठ बीजेपी नेताओं की मुलाकात का सिलसिला जारी

Last Updated : Mar 11, 2020, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.