चंडीगढ़: मानसून के मौसम में बढ़ती बीमारियों को देखते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. विभाग की ओर से कई तरह के अहम कदम उठाने भी शुरू कर दिए गए हैं. हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के मंत्री अनिल विज ने भी कहा है कि बरसात का सीजन आते ही मौसमी बीमारियां पनपने लगती है. जिनसे निपटने के लिए सभी तरह की तैयारी की जा रही हैं. डॉक्टरों की कमी को देखते हुए करीब 950 डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की भी भर्ती की गई है.
अनिल विज ने कहा कि बीमारियों निपटने के लिए नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद और पंचायतों के साथ जन स्वास्थ्य विभाग को एक साथ मिलकर काम करना होगा, ताकि बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों से बचा जा सके. उन्होंने ये भी कहा कि सभी ग्राम पंचायतों को एक-एक फॉगिंग मशीन लगवानी चाहिए, ताकि बरसाती मौसम में फैलने वाली डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से बचा जा सके. विज ने जानकारी देते हुए ये भी बताया कि फॉगिंग संबंधी कामकाज स्थानीय निकाय संस्थान को दिया गया है और स्वास्थ्य विभाग हर चुनौती से निपटने के लिए भी तैयार है.