चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अमित शाह 25 फरवरी को दौरा करेंगे. इस दौरे के मद्देनजर पार्टी की तरफ से तैयारियां पूरी की जा रही है.
मुख्यमंत्री खट्टर के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि बजट पर चर्चा नहीं होगी, इसलिए वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु को छोड़कर सभी क्षेत्रों के विधायक अमित शाह के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
राजीव जैन ने कहा कि 25 को हिसार, सिरसा और रोहतक लोकसभा शक्ति केंद्रों के प्रमुख और पालकों का सम्मेलन होगा. अमित शाह शक्ति केंद्र और पालकों को बूथ जीतने का मंत्र देंगे, किस तरह से शक्तिकेंद्र और पालक को बूथ जीतने की रणनीति तैयार करनी है. जैन ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला भी अमित शाह के कार्यकर्म में मौजूद रहेंगे.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पीएम करेंगे कार्यकर्ताओं में जोश
वहीं राजीव जैन ने कहा कि हिसार में शक्ति केंद्रों के सम्मलेन होने के बाद 28 फरवरी को एक बड़ा कार्यक्रम सभी विधानसभा में होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी विधानसभा क्षेत्रों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. राजीव जैन ने बताया कि 2 मार्च को सभी विधान सभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं की तरफ से मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी.