ETV Bharat / state

इंटरनेशनल बॉक्सिंग रैंकिंग में टॉप पर बरकरार अमित पंघाल, देश के टॉप 24 मुक्केबाजों में 11 हरियाणवी

रोहतक के अमित पंघाल का एक बार फिर जलवा देखने को मिला है. पंघाल 52 किलो भार वर्ग में पहले स्थान पर बने हुए हैं. वहीं रोहतक की ही मंजू रानी को 48 किलो भार वर्ग में दूसरा स्थान मिला है.

amit panghal become world number one boxer in aima  international ranking list
विश्व के नंबर वन मुक्केबाज बने अमित पंघाल
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 12:15 PM IST

Updated : Jul 7, 2020, 1:03 PM IST

चंडीगढ़: अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ ने महिला और पुरुष मुक्केबाजी की विश्व रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग में भारत की 13 महिला मुक्केबाजों और 11 पुरुषों सहित 24 मुक्केबाजों को जगह मिली है. इन 24 मुक्केबाजों में से 11 मुक्केबाज हरियाणा के हैं.

रोहतक के अमित पंघाल का एक बार फिर जलवा देखने को मिला है. पंघाल 52 किलो भार वर्ग में पहले स्थान पर बने हुए हैं. वहीं रोहतक की ही मंजू रानी को 48 किलो भार वर्ग में दूसरा स्थान मिला है. महिला 51 किलोग्राम भार वर्ग में मैरी कॉम और 69 किलो भार वर्ग में लविलना ने तीसरा स्थान हासिल किया है.

रैंकिंग में शामिल हरियाणा के बॉक्सर (पुरुष वर्ग)

रैंक खिलाड़ीजिला
1अमित पंघाल (52) रोहतक
6मनीष कौशिक (64) भिवानी
6दीपक (49) हिसार
12संजीत (91) रोहतक
19आशीष (69) हिसार
35नमन तंवर (91) भिवानी

रैंकिंग में शामिल हरियाणा की महिला बॉक्सर

रैंकखिलाड़ीजिला
2मंजू रानी (48) रोहतक
4सोनिया (57) जींद
8पूजा रानी (81) भिवानी
13मनीषा (54) कैथल
13पिंकी रानी (51) हिसार

ये भी पढ़िए: मिलिए हरियाणा की 'क्रिकेट परी' से जिसके मुरीद हैं कई बड़े क्रिकेटर

हरियाणा के खिलाड़ियों के अलावा मैरी कॉम (51 किलो भार वर्ग) में तीसरा, 69 किलो भार वर्ग में लवलिन को भी तीसरा स्थान मिला है. इसके अलावा कवींद्र सिंह (56) को चौथा, जमुना बोरो (54) को पांचवा, सीमा पूनिया (81प्लस) को छठा, आशीष कुमार (75) को तेरहवां स्थान मिला है.

चंडीगढ़: अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ ने महिला और पुरुष मुक्केबाजी की विश्व रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग में भारत की 13 महिला मुक्केबाजों और 11 पुरुषों सहित 24 मुक्केबाजों को जगह मिली है. इन 24 मुक्केबाजों में से 11 मुक्केबाज हरियाणा के हैं.

रोहतक के अमित पंघाल का एक बार फिर जलवा देखने को मिला है. पंघाल 52 किलो भार वर्ग में पहले स्थान पर बने हुए हैं. वहीं रोहतक की ही मंजू रानी को 48 किलो भार वर्ग में दूसरा स्थान मिला है. महिला 51 किलोग्राम भार वर्ग में मैरी कॉम और 69 किलो भार वर्ग में लविलना ने तीसरा स्थान हासिल किया है.

रैंकिंग में शामिल हरियाणा के बॉक्सर (पुरुष वर्ग)

रैंक खिलाड़ीजिला
1अमित पंघाल (52) रोहतक
6मनीष कौशिक (64) भिवानी
6दीपक (49) हिसार
12संजीत (91) रोहतक
19आशीष (69) हिसार
35नमन तंवर (91) भिवानी

रैंकिंग में शामिल हरियाणा की महिला बॉक्सर

रैंकखिलाड़ीजिला
2मंजू रानी (48) रोहतक
4सोनिया (57) जींद
8पूजा रानी (81) भिवानी
13मनीषा (54) कैथल
13पिंकी रानी (51) हिसार

ये भी पढ़िए: मिलिए हरियाणा की 'क्रिकेट परी' से जिसके मुरीद हैं कई बड़े क्रिकेटर

हरियाणा के खिलाड़ियों के अलावा मैरी कॉम (51 किलो भार वर्ग) में तीसरा, 69 किलो भार वर्ग में लवलिन को भी तीसरा स्थान मिला है. इसके अलावा कवींद्र सिंह (56) को चौथा, जमुना बोरो (54) को पांचवा, सीमा पूनिया (81प्लस) को छठा, आशीष कुमार (75) को तेरहवां स्थान मिला है.

Last Updated : Jul 7, 2020, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.