चंडीगढ़: अमित कटोच हत्याकांड में मुख्य आरोपी रजत तिवारी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्या में शामिल चार अन्य आरोपियों को पुलिस ने वारदात के 2 दिन बाद ही गिरफ्तार कर लिया था.
अब चंडीगढ़ पुलिस गुरुवार को रजत को कोर्ट में पेश कर उसे रिमांड पर लेगी. रिमांड के दौरान पुलिस कई बड़े खुलासे भी कर सकती है. बता दें कि रजत तिवारी पर पहले से ही किडनैपिंग और हत्या के प्रयास का आरोप है. एक होमगार्ड के जवान की हत्या के प्रयास में रजत पर मामला दर्ज हैं. इसमें अभी तक रजत की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी.
दोनों में रहती थी आपसी रंजिश
अमित कटोच और मुख्य आरोपी रजत तिवारी सेक्टर-41 में एक दूसरे के घर के सामने रहते थे. अक्सर दोनों में किसी न किसी बात को लेकर कहासुनी होती रहती थी. इसके बाद अमित अपने परिवार के साथ खरड़ स्थित सनी एंक्लेव में शिफ्ट हो गया था, पर दोनों के बीच रंजिश कायम रही.
बाजार में की थी हत्या
मौका पाते ही रजत ने अपने साथियों के साथ मिलकर शुक्रवार को सेक्टर-40 की मार्केट में दोस्त से मिलने आए अमित को मौत को घाट उतार दिया. आरोपी सनी एंक्लेव से ही अमित का पीछा कर रहे थे. यहां पहुंचते ही उन्होंने अमित कटोच को चारों ओर से घेर लिया. उसके ऊपर हमला कर दिया. उसके शरीर के कई हिस्सों पर वार किए. पुलिस उसे पीजीआई लेकर गई पर ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो अमित की मौत हो गई थी.