चंडीगढ़: सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में सोमवार से ऑल इंडिया यूटी एडमिनिस्ट्रेटर चैलेंज फुटबॉल कप (All India UT Administrator Challenge Football Cup) अंडर-17 खेला जा रहा है. राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले इस टूर्नामेंट का पहला चंडीगढ़ मैच स्पोर्ट्स कांप्लेक्स 46 में करवाया गया. ये प्रतियोगिता 21 नवंबर से लेकर 29 नवंबर तक खेली जायेगी. टूर्नामेंट में बाहर की 25 टीम हिस्सा ले रही हैं. कोविड-19 की वजह से 2020 और 2021 में आल इंडिया यूटी एडमिनिस्ट्रेटर चैलेंज फुटबॉल कप को कैंसिल कर दिया गया था. जिसके चलते फुटबॉल प्रशंसकों में निराशा थी.
कोरोना का प्रभाव कम होते ही यूटी स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट चंडीगढ़ (UT Sports Department Chandigarh) द्वारा टूर्नामेंट करवाने का फैसला किया गया है. ऐसे में टूर्नामेंट में अंडर-17 की कुल 25 टीमें हिस्सा ले रही हैं. टूर्नामेंट में देशभर के काबिल फुटबॉल खिलाड़ी और क्लब शामिल हो रहे हैं. इस बार के टूर्नामेंट का आयोजन चंडीगढ़ स्पोर्ट्स कांप्लेक्स 46 (Chandigarh Sports Complex 46) और स्पोर्ट्स कांप्लेक्स 42 में हो रहा है. इससे पहले स्पोर्ट्स कांप्लेक्स सेक्टर 7 में हर बार फुटबॉल टूर्नामेंट करवाए जाते थे, लेकिन इस बार यहां टूर्नामेंट के मुकाबले नहीं होंगे.
इस बार आल इंडिया यूटी एडमिनिस्ट्रेटर चैलेंज फुटबॉल कप की विजेता टीम को दो लाख रुपये का कैश इनाम दिया जाएगा. वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को एक लाख रुपये और तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को 75 हजार रुपये इनाम मिलेगा. इस प्रतियोगिता में वही खिलाड़ी ही हिस्सा ले रहे हैं, जिन्होंने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के सेंट्रल रजिस्ट्रेशन सिस्टम में पंजीकरण करवा रखा हो.