चंडीगढ़: कोरोना वायरस का असर हर जगह देखने को मिल रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश के सभी खेल के मैदान बंद रखने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. हरियाणा के खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने चंडीगढ़ में खेल विभाग के अधिकारियों की बैठक के दौरान ये निर्देश दिए है. इसी के साथ खेल विभाग में अब सभी कोच और क्लेरिकल स्टाफ को छुट्टियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. संदीप सिंह ने आदेश जारी किए है कि कागजी कार्यवाही के तहत छुट्टी अप्लाई नहीं कर सकेंगे.
नहीं इकट्ठे होंगे 200 लोग
हरियाणा में 31 मार्च तक जहां सभी सिनेमा हॉल, नाइटक्लब, राज्य में सामाजिक राजनीतिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, खेल प्रतियोगिताओं और पारिवारिक कार्यक्रमों में भी 200 से अधिक संख्या में लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. खेल मंत्री ने चंडीगढ़ में अधिकारियों के साथ अहम बैठक करते हुए ये आदेश जारी किए हैं.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि खेलते समय पसीना आने के चलते बीमारी ज्यादा फैलने की आशंका रहती है. जिसके चलते एहतियातन ये फैसला लिया गया है. हरियाणा स्पोर्ट्स को सिक्योर करने के लिए सरकार ने ये फैसला लिया है. अब हरियाणा के सभी खेल स्टेडियम में अब बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. इन खेल स्टेडियम में खिलाड़ी प्रैक्टिस भी नहीं कर सकेंगे
ये भी पढ़िए: CORONA से लड़ने के लिए कैथल में बनाए गए कई आइसोलेशन वार्ड
वहीं खेल राज्य मंत्री की तरफ से अधिकारियों के साथ ली गई बैठक में नए आदेश जारी किए गए हैं. जिसके तहत अब विभाग में कोच और क्लेरीकल स्टाफ को छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. खेल मंत्री के अनुसार पहले कागजी कार्यवाही होती थी मगर अब ऑनलाइन आवेदन करना होगा.