चंडीगढ़: कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल को भारतीय जनता पार्टी ने बरोदा उपचुनाव के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दावा किया कि बरोदा उपचुनाव में जीत बीजेपी की होगी. बीजेपी उम्मीदवार भारी मतों से ये उपचुनाव जीतेगा.
हालांकि अभी तक बरोदा उपचुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ है. फिर भी बीजेपी उपचुनाव को लेकर एक्टिव मोड में नजर आ रही है. उम्मीदवार को लेकर बीजेपी-जेजेपी गठबंधन ने अभी तक पत्ते नहीं खोले हैं. पहले खबर आ रही थीं कि उम्मीदवार बीजेपी का होगा. फिर खबरें आई कि उम्मीदवार जेजेपी का होगा. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कृषि मंत्री ने इन सभी सवालों का जवाब दिया.
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि इस चुनाव में ना तो उम्मीदवार मायने रखता है और ना ही सिंबल. उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने जो काम किए हैं वो मायने रखते हैं. कृषि मंत्री ने कहा कि जनता बीजेपी के किए कामों से खुश है. इसलिए उन्होंने उम्मीद जताई कि इस उपचुनाव में जीत बीजेपी की होगी. जेपी दलाल ने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं बनाई हैं. इसलिए बीजेपी उम्मीदवार की भारी मतों से जीत होगी.
टिड्डी दल के सवाल पर कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा ने टिड्डी दल के पूरी तैयारी की है और यही वजह है कि टिड्डी हरियाणा में ज्यादा नुकसान नहीं कर पाई. जैसे ही टिड्डी दल ने हरियाणा में हमला किया तो उसको कीटनाशक दवाइयों से मार गिराया. कृषि मंत्री ने टिड्डी दल का जिम्मेदार राजस्थान सरकार को ठहराया. उन्होंने कहा कि राजस्थान सराकर टिड्डी दल को लेकर गंभीर नहीं हुई. अगर हरियाणा की तरह वो सतर्क रहती तो टिड्डी दल कभी हरियाणा पहुंचता ही नहीं.