ETV Bharat / state

अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद कृषि मंत्री ने विपक्ष पर बोला हमला

author img

By

Published : Mar 10, 2021, 10:27 PM IST

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने अविश्वास प्रस्ताव सदन में गिरने के बाद कहा कि अविश्वास प्रस्ताव के अपेक्षित रिजल्ट आए हैं. एक फायदा हुआ है कि कांग्रेस के लोग बाहर लोगों को डराते थे कि मंडी टूट जाएगी, एमएसपी खत्म हो जाएगी. इन मुद्दों पर एक भी शब्द नहीं बोल पाए कि किस तरीके से मंडियां टूटेगी, एमएसपी खत्म होगी.

jp dalal on defeat of no confidence motion
jp dalal on defeat of no confidence motion

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान बुधवार को कांग्रेस की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था जो कि पास नहीं हो पाया. अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में कुल 32 वोट पड़े थे जिसमें 30 वोट कांग्रेसी विधायकों ने जबकि दो निर्दलीय विधायकों ने भी अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया. वहीं प्रस्ताव के खिलाफ 55 वोट पड़े.

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने अविश्वास प्रस्ताव सदन में गिरने के बाद कहा कि कांग्रेस के नेता जो अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए थे, उसके अपेक्षित रिजल्ट आए हैं. एक फायदा हुआ है कि कांग्रेस के लोग बाहर लोगों को डराते थे कि मंडी टूट जाएगी, एमएसपी खत्म हो जाएगी. इन मुद्दों पर एक भी शब्द नहीं बोल पाए कि किस तरीके से मंडियां टूटेगी, एमएसपी खत्म होगी.

अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद कृषि मंत्री ने विपक्ष पर बोला हमला

कृषि मंत्री ने कहा हमारे मुख्यमंत्री ने तो यहां तक कहा कि विपक्ष और सत्ता पक्ष की एक कमेटी बना लेते हैं. किसान हितेषी कोई भी फैसला लेना है तो उसके लिए तैयार हैं. शानदार ढंग से भारतीय जनता पार्टी और जेजेपी की सरकार चल रही है. सरकार कोई भी जनहितैषी फैसला लेने से पीछे नहीं हटेगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा में विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव गिरा, सरकार के साथ 55 विधायक

वहीं कांग्रेस की तरफ से ये कहने पर कि ऐसे लोग बेनकाब हो चुके हैं जो किसानों के साथ होने का दम भरते थे इस पर कृषि मंत्री ने कहा कि बेनकाब कांग्रेस हो चुकी है. कांग्रेस ढाई से 3 महीने से झूठ बोल कर गुमराह कर रही थी मगर एक भी शब्द यहां नहीं बोल पाई कि कैसे किसानों की जमीने जाएंगी और मंडियां समाप्त होंगी.

वहीं 12 मार्च को पेश होने वाले बजट को लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा कृषि प्रधान प्रदेश है. किसानों के लिए पूरी उम्मीद है कि अभूतपूर्व बजट आएगा. किसानों के लिए बहुत सारी योजनाएं लाई जाएंगी.

ये भी पढ़ें- कृषि कानूनों की खिलाफत करने वाले जेजेपी के ये विधायक सदन में पलटे, दिया सरकार का साथ

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान बुधवार को कांग्रेस की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था जो कि पास नहीं हो पाया. अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में कुल 32 वोट पड़े थे जिसमें 30 वोट कांग्रेसी विधायकों ने जबकि दो निर्दलीय विधायकों ने भी अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया. वहीं प्रस्ताव के खिलाफ 55 वोट पड़े.

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने अविश्वास प्रस्ताव सदन में गिरने के बाद कहा कि कांग्रेस के नेता जो अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए थे, उसके अपेक्षित रिजल्ट आए हैं. एक फायदा हुआ है कि कांग्रेस के लोग बाहर लोगों को डराते थे कि मंडी टूट जाएगी, एमएसपी खत्म हो जाएगी. इन मुद्दों पर एक भी शब्द नहीं बोल पाए कि किस तरीके से मंडियां टूटेगी, एमएसपी खत्म होगी.

अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद कृषि मंत्री ने विपक्ष पर बोला हमला

कृषि मंत्री ने कहा हमारे मुख्यमंत्री ने तो यहां तक कहा कि विपक्ष और सत्ता पक्ष की एक कमेटी बना लेते हैं. किसान हितेषी कोई भी फैसला लेना है तो उसके लिए तैयार हैं. शानदार ढंग से भारतीय जनता पार्टी और जेजेपी की सरकार चल रही है. सरकार कोई भी जनहितैषी फैसला लेने से पीछे नहीं हटेगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा में विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव गिरा, सरकार के साथ 55 विधायक

वहीं कांग्रेस की तरफ से ये कहने पर कि ऐसे लोग बेनकाब हो चुके हैं जो किसानों के साथ होने का दम भरते थे इस पर कृषि मंत्री ने कहा कि बेनकाब कांग्रेस हो चुकी है. कांग्रेस ढाई से 3 महीने से झूठ बोल कर गुमराह कर रही थी मगर एक भी शब्द यहां नहीं बोल पाई कि कैसे किसानों की जमीने जाएंगी और मंडियां समाप्त होंगी.

वहीं 12 मार्च को पेश होने वाले बजट को लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा कृषि प्रधान प्रदेश है. किसानों के लिए पूरी उम्मीद है कि अभूतपूर्व बजट आएगा. किसानों के लिए बहुत सारी योजनाएं लाई जाएंगी.

ये भी पढ़ें- कृषि कानूनों की खिलाफत करने वाले जेजेपी के ये विधायक सदन में पलटे, दिया सरकार का साथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.