चंडीगढ़: अग्निवीर भर्ती का सपना देख रहे युवाओं का इंतजार खत्म होने वाला है. हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश समेत तीन केंद्र शासित प्रदेश के युवाओं के लिए भर्ती का ऐलान कर दिया गया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गये हैं. वायु सैनिक भर्ती चयन केन्द्र-1 अम्बाला छावनी के कमांडिंग ऑफिसर विंग कमांडर एसवीजी रेड्डी ने हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल को मेल भेजकर जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें- रोहतक में अग्निवीर भर्ती रैली जारी, 4 जिलों के युवा ले रहे हिस्सा, कैंडिडेट इन बातों का रखें ध्यान
27 जुलाई से करें आवेदन- हरियाणा सरकार ने भर्ती के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया है कि अग्रिवीर वायु इन्टेक 01/2024 के तहत ऑनलाइन पंजीकरण 27 जुलाई को सुबह 10 से शुरू होगा. आवेदन की आखिरी तारीख 17 अगस्त है. भर्ती करने के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 अगस्त 2023 की रात 11 बजे तक जारी रहेगी. आवेदकों को 250 रुपये पंजीकरण व परीक्षा शुल्क के रूप में जमा करवाने होंगे. पंजीकरण के लिए https://agnipathvayu.cdac.in पोर्टल पर लॉग इन करना होगा.
ये भी पढ़ें- अग्निपथ योजना - बढ़ सकती है भर्ती की अधिकतम उम्र सीमा, 50 फीसदी हो सकते हैं स्थायी
अग्निवीर भर्ती के लिए योग्यता- भर्ती के उम्मीदवार केंद्रीय या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से गणित, भौतिकी व अंग्रेजी विषय के साथ इंटरमीडिएट (10 + 2) या समकक्ष परीक्षा कुल 50 प्रतिशत अंकों के साथ और अंग्रेजी में कम से 50 अंक के साथ उत्तीर्ण हों, या पॉलिटेक्निक संस्थानों से 50 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स. लेकिन इसके साथ ही इंटरमीडिएट/मैट्रिकुलेशन में अंग्रेजी में कम से कम 50 अंक होना चाहिए.
ये भी पढ़ें- राजीव गांधी खेल परिसर में इस तारीख से शुरू होगी अग्निवीर भर्ती रैली, जानें ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा की पूरी जानकारी
अंग्रेजी में 50 नंबर जरूरी- इसके अलावा मान्यता प्राप्त बोर्ड से गैर-व्यावसायिक विषय (भौतिक विज्ञान और गणित) के साथ दो वर्षीय व्यावसायिक पाठ्यक्रम कुल मिलाकर 50 अंकों के साथ उत्तीर्ण हों. व्यावसायिक पाठ्यक्रम में अंग्रेजी में भी 50 प्रतिशत अंक होना जरूरी है. यदि व्यावसायिक पाठ्यक्रम में अंग्रेजी नहीं है तो इंटरमीडिएट/मैट्रिकुलेशन में अंग्रेजी में कम से कम 50 अंक होना चाहिए. विज्ञान विषयों के अलावा किसी भी स्ट्रीम में 50 प्रतिशत अंकों के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10 + 2) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. उम्मीदवार की आयु 27 जून 2003 व 27 दिसम्बर 2006 के बीच होनी.
ये भी पढ़ें- अग्निपथ योजना: अग्निवीर वायु सेना भर्ती के लिए इस दिन से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन