ETV Bharat / state

आदमपुर उपचुनाव रिजल्ट: हार के बावजूद हरियाणा कांग्रेस मान रही है 2024 के लिए सकारात्मक संकेत

आदमपुर विधानसभा उपचुनाव (Adampur assembly by election) के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी ने बाजी मार ली है. यहां से बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई नव निर्वाचित विधायक चुने गए हैं. इसके साथ चौधरी भजनलाल के गढ़ को 17वां विधायक मिल गया. वहीं हरियाणा कांग्रेस के नेता हार के बावजूद भी इसमें 2024 के लिए उनकी जीत को तलाशते दिखाई दे रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 10:50 AM IST

Updated : Nov 10, 2022, 11:12 AM IST

चंडीगढ़: आदमपुर विधानसभा उपचुनाव (Adampur assembly by election) में भले ही कांग्रेस पार्टी को हार मिली है. लेकिन पार्टी के नेता इस हार के बावजूद इसमें 2024 के लिए उनकी जीत को तलाशते दिखाई दे रहे हैं. इसके लिए पार्टी के नेता सिर्फ वोट प्रतिशत की ही बात नहीं कर रहे हैं बल्कि जातीय समीकरणों के आधार पर भी इस बात को बताने का प्रयास कर रहे हैं.

कुलदीप और भव्य का आदमपुर में कोई वर्चस्व नहीं- पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान आदमपुर विधानसभा उपचुनाव (Adampur assembly by election) में 52 हजार के करीब मतों के लिए मतदाताओं का धन्यवाद जता रहे हैं तो वहीं पार्टी को आगामी 2024 के चुनाव के लिए इसे सरकार बनाने का इशारा भी बता रहे हैं. उदय भान का कहना है कि भव्य बिश्नोई का जो मत प्रतिशत है वह काफी कम हुआ है. हालांकि वे यह भी कहते हैं कि भव्य बिश्नोई की जी पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजन लाल के कामों का असर है. जहां तक कुलदीप बिश्नोई और भव्य बिश्नोई के वर्चस्व की बात है तो उनका कोई भी वर्चस्व नहीं है.

जनता ने निकाली बीजेपी के दावों की हवा- चौधरी उदयभान कहते हैं कि बीजेपी ने एक लाख से ज्यादा वोटों से जीत का जो नारा दिया था उसकी जनता ने हवा निकाल दी है. इतना ही नहीं उदय भान ने कहा कि जयप्रकाश की गाड़ी के साथ जो तोड़फोड़ की गई है उसको लेकर हमारी मांग है कि सरकार इस पर सख्त कदम उठाए.

उदय भान बोले- दलित समाज ने किया पार्टी का सहयोग- वहीं जातीय समीकरण की बात करते हुए उदय भान ने कहा कि दलित समाज ने इन चुनावों में हमें काफी सहयोग किया है. उन्होंने कहा कि दलित समाज का कांग्रेस को करीब 44 फ़ीसदी वोट मिला है. इतना ही नहीं उदय भान ने भव्य विश्नोई को जहां जीत के लिए मुबारकबाद दी तो वहीं यह भी कहा कि यदि कुलदीप बिश्नोई खुद चुनाव लड़ते तो उन्हें हार का सामना करना पड़ता. उनके मुताबिक भव्य बिश्नोई सिंह लोगों को कोई नाराजगी नहीं थी क्योंकि वह चौधरी भजन लाल का पोता है और पहली बार चुनाव मैदान में उतरा है जिसकी वजह से उसकी जीत सुनिश्चित हुई.

इनेलो और और आप का कोई भविष्य नहीं- उदय भान ने यह भी कहा कि इनेलो और आप का कोई भविष्य नहीं (Udai Bhan Statement On Inld And AAP) है. बीजेपी और कांग्रेस का सीधा मुकाबला है. कांग्रेस की वजह से आदमपुर चौधरी भजन लाल का गढ़ बना. भजन लाल ने आदमपुर में काम कराए. इसके इलवा कोई और वहां उभर नही पाया. वहीं उदयभान ने आरोप लगाते हुए कहा कि उप चुनाव में बीजेपी ने धन बल का उपयोग किया, शराब बांटी गई.

आम आदमी ने बीजेपी की बी टीम की तरह किया काम- किरण चौधरी कांग्रेस में कितने दिनों की मेहमान है इसको लेकर पूछे गए सवाल पर उदयभान ने कहा कि वह खुद ही बता सकती हैं कि वे कितने दिन की मेहमान है. उन्होंने यह भी कहा कि आदमपुर उपचुनाव में साफ साफ देखने को मिला कि आम आदमी पार्टी ने बीजेपी की बी टीम की तरह काम किया. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि इसी की वजह से केजरीवाल ने अपना रोड शो भी कैंसिल किया था. वहीं उनका उम्मीदवार खोज भाभी की जीत की बात कर रहा था इसके साथ इनेलो की बीजेपी का साथ दे रही थी.

2024 में कांग्रेस ही जीतेगी चुनाव- इधर आदमपुर उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जयप्रकाश का कहना है कि आदमपुर उपचुनाव ने और साबित कर दिया है कि 2024 का चुनाव कांग्रेस जीतेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी तक हुए तीनों उपचुनाव में दलितों और किसानों ने कांग्रेस पर भरोसा जताया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दलितों के घरों पर पत्थर मारे गए, कॉन्ग्रेस को उनका सहयोग मिलना इसकी सबसे बड़ी वजह है.

हमले को लेकर बिश्नोई जाति के लोगों पर साधा निशाना- जेपी ने कहा कि 2014 के चुनाव के बाद जिस तरह से दलितों पिछड़ा समाज कांग्रेसी जुड़ा है जिसकी बौखलाहट आदमपुर के उपचुनाव में साफ तौर पर देखने को मिली है. उन्होंने कहा कि जिस तरह की बदतमीजी बिश्नोई जाती के लोगों ने मेरे साथ और मेरे कार्यकर्ताओ के साथ की यह शर्मनाक है. उनके खिलाफ शिकायत भी दी सीसीटीवी फुटेज भी दी लेकिन कोई एफआईआर नहीं की गई.

जयप्रकाश ने किया बड़ा ऐलान- इतना ही नहीं जयप्रकाश ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आदमपुर के उपचुनाव में सपा का जमकर दुरुपयोग किया और हमारे पोलिंग एजेंटों को पुलिस ने जबरदस्ती उठा लिया. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओ को जेल में बंद किया गया. मीनू बेनीवाल ने लोगो को धमकाया पैसे बांटे. उन्होंने कहा कि बीजेपी यदि सत्ता का दुरुपयोग नही करती तो बोजेपी की हार होती. इसके साथ ही बड़ा ऐलान करते हुए जयप्रकाश ने कहा कि मैं अगली बार भी यानी 2024 में आदमपुर से चुनाव लडूंगा. उन्होंने कहा कि दोनों जगह से 2024 का चुनाव लड़ेंगे. वही तो मैंने कहा कि आज तक भजन लाल के परिवार की जिन लोगों ने आदमपुर में चुनाव उन सब में सबसे अधिक वोट मैंने ही लिए है.

चंडीगढ़: आदमपुर विधानसभा उपचुनाव (Adampur assembly by election) में भले ही कांग्रेस पार्टी को हार मिली है. लेकिन पार्टी के नेता इस हार के बावजूद इसमें 2024 के लिए उनकी जीत को तलाशते दिखाई दे रहे हैं. इसके लिए पार्टी के नेता सिर्फ वोट प्रतिशत की ही बात नहीं कर रहे हैं बल्कि जातीय समीकरणों के आधार पर भी इस बात को बताने का प्रयास कर रहे हैं.

कुलदीप और भव्य का आदमपुर में कोई वर्चस्व नहीं- पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान आदमपुर विधानसभा उपचुनाव (Adampur assembly by election) में 52 हजार के करीब मतों के लिए मतदाताओं का धन्यवाद जता रहे हैं तो वहीं पार्टी को आगामी 2024 के चुनाव के लिए इसे सरकार बनाने का इशारा भी बता रहे हैं. उदय भान का कहना है कि भव्य बिश्नोई का जो मत प्रतिशत है वह काफी कम हुआ है. हालांकि वे यह भी कहते हैं कि भव्य बिश्नोई की जी पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजन लाल के कामों का असर है. जहां तक कुलदीप बिश्नोई और भव्य बिश्नोई के वर्चस्व की बात है तो उनका कोई भी वर्चस्व नहीं है.

जनता ने निकाली बीजेपी के दावों की हवा- चौधरी उदयभान कहते हैं कि बीजेपी ने एक लाख से ज्यादा वोटों से जीत का जो नारा दिया था उसकी जनता ने हवा निकाल दी है. इतना ही नहीं उदय भान ने कहा कि जयप्रकाश की गाड़ी के साथ जो तोड़फोड़ की गई है उसको लेकर हमारी मांग है कि सरकार इस पर सख्त कदम उठाए.

उदय भान बोले- दलित समाज ने किया पार्टी का सहयोग- वहीं जातीय समीकरण की बात करते हुए उदय भान ने कहा कि दलित समाज ने इन चुनावों में हमें काफी सहयोग किया है. उन्होंने कहा कि दलित समाज का कांग्रेस को करीब 44 फ़ीसदी वोट मिला है. इतना ही नहीं उदय भान ने भव्य विश्नोई को जहां जीत के लिए मुबारकबाद दी तो वहीं यह भी कहा कि यदि कुलदीप बिश्नोई खुद चुनाव लड़ते तो उन्हें हार का सामना करना पड़ता. उनके मुताबिक भव्य बिश्नोई सिंह लोगों को कोई नाराजगी नहीं थी क्योंकि वह चौधरी भजन लाल का पोता है और पहली बार चुनाव मैदान में उतरा है जिसकी वजह से उसकी जीत सुनिश्चित हुई.

इनेलो और और आप का कोई भविष्य नहीं- उदय भान ने यह भी कहा कि इनेलो और आप का कोई भविष्य नहीं (Udai Bhan Statement On Inld And AAP) है. बीजेपी और कांग्रेस का सीधा मुकाबला है. कांग्रेस की वजह से आदमपुर चौधरी भजन लाल का गढ़ बना. भजन लाल ने आदमपुर में काम कराए. इसके इलवा कोई और वहां उभर नही पाया. वहीं उदयभान ने आरोप लगाते हुए कहा कि उप चुनाव में बीजेपी ने धन बल का उपयोग किया, शराब बांटी गई.

आम आदमी ने बीजेपी की बी टीम की तरह किया काम- किरण चौधरी कांग्रेस में कितने दिनों की मेहमान है इसको लेकर पूछे गए सवाल पर उदयभान ने कहा कि वह खुद ही बता सकती हैं कि वे कितने दिन की मेहमान है. उन्होंने यह भी कहा कि आदमपुर उपचुनाव में साफ साफ देखने को मिला कि आम आदमी पार्टी ने बीजेपी की बी टीम की तरह काम किया. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि इसी की वजह से केजरीवाल ने अपना रोड शो भी कैंसिल किया था. वहीं उनका उम्मीदवार खोज भाभी की जीत की बात कर रहा था इसके साथ इनेलो की बीजेपी का साथ दे रही थी.

2024 में कांग्रेस ही जीतेगी चुनाव- इधर आदमपुर उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जयप्रकाश का कहना है कि आदमपुर उपचुनाव ने और साबित कर दिया है कि 2024 का चुनाव कांग्रेस जीतेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी तक हुए तीनों उपचुनाव में दलितों और किसानों ने कांग्रेस पर भरोसा जताया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दलितों के घरों पर पत्थर मारे गए, कॉन्ग्रेस को उनका सहयोग मिलना इसकी सबसे बड़ी वजह है.

हमले को लेकर बिश्नोई जाति के लोगों पर साधा निशाना- जेपी ने कहा कि 2014 के चुनाव के बाद जिस तरह से दलितों पिछड़ा समाज कांग्रेसी जुड़ा है जिसकी बौखलाहट आदमपुर के उपचुनाव में साफ तौर पर देखने को मिली है. उन्होंने कहा कि जिस तरह की बदतमीजी बिश्नोई जाती के लोगों ने मेरे साथ और मेरे कार्यकर्ताओ के साथ की यह शर्मनाक है. उनके खिलाफ शिकायत भी दी सीसीटीवी फुटेज भी दी लेकिन कोई एफआईआर नहीं की गई.

जयप्रकाश ने किया बड़ा ऐलान- इतना ही नहीं जयप्रकाश ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आदमपुर के उपचुनाव में सपा का जमकर दुरुपयोग किया और हमारे पोलिंग एजेंटों को पुलिस ने जबरदस्ती उठा लिया. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओ को जेल में बंद किया गया. मीनू बेनीवाल ने लोगो को धमकाया पैसे बांटे. उन्होंने कहा कि बीजेपी यदि सत्ता का दुरुपयोग नही करती तो बोजेपी की हार होती. इसके साथ ही बड़ा ऐलान करते हुए जयप्रकाश ने कहा कि मैं अगली बार भी यानी 2024 में आदमपुर से चुनाव लडूंगा. उन्होंने कहा कि दोनों जगह से 2024 का चुनाव लड़ेंगे. वही तो मैंने कहा कि आज तक भजन लाल के परिवार की जिन लोगों ने आदमपुर में चुनाव उन सब में सबसे अधिक वोट मैंने ही लिए है.

Last Updated : Nov 10, 2022, 11:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.