ETV Bharat / state

इनेलो नेता अभय चौटाला ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, रखी ये मांग - भोपाल न्यायालय

हरियाणा के उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष बीके कुठियाला के संदर्भ में इनेलो नेता अभय चौटाला ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. पत्र में अभय ने बीके कुठियाला को पद से हटाने की मांग की है.

अभय चौटाला ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 8:20 PM IST

चंडीगढ़ः इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को एक पत्र लिखा है. पत्र में अभय सिंह चौटाला ने हरियाणा उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष बीके कुठियाला को मध्य प्रदेश में उनके खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों में वहां जांच में सहयोग करने की मांग की है.

अभय ने पत्र में क्या लिखा?
इनेलो नेता अभय चौटाला ने पत्र में लिखा है कि भोपाल (मध्य प्रदेश) के एक न्यायालय की उद्घोषणा के बाद हरियाणा के उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष बीके कुठियाला को तुरंत प्रभाव से उनके पद से मुक्त किया जाना चाहिए. उन्होंने लिखा है कि बीके कुठियाला पर दबाव बनाया जाना चाहिए कि वे जांच के लिए अपने आपको भोपाल में न्यायालय में प्रस्तुत करें. चौटाला ने कहा है कि मध्य प्रदेश की एक अदालत ने भ्रष्टाचार के मामले में पेश नहीं होने पर बीके कुठियाला को भगोड़ा घोषित कर दिया है, ऐसे में मुख्यमंत्री को ऐसे व्यक्ति को तुरंत पद से हटा देना चाहिए.

abhay wrote letter to cm
अभय चौटाला ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

ये है मामला
बीके कुठियाला पर भारतीय दंड संहिता की धारा 409, 420, 120बी और मध्यप्रदेश सार्वजनिक सेवा आरक्षण कानून 1994 के तहत आरोप लगे हैं. ये आरोप उनके उस कार्यकाल से संबंधित हैं, जब वे माखन लाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल के उपकुलपति थे.

अटैच हो सकती है संपत्ति
पूर्व कुलपति बीके कुठियाला को भोपाल कोर्ट ने फरार घोषित कर दिया और 31 जुलाई तक का समय दिया था, लेकिन वे कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए. ऐसे में कोर्ट ने उन्हें अब 21 अगस्त का समय दिया है. इसके बाद उनकी संपत्ति अटैच कर दी जाएगी.

चंडीगढ़ः इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को एक पत्र लिखा है. पत्र में अभय सिंह चौटाला ने हरियाणा उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष बीके कुठियाला को मध्य प्रदेश में उनके खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों में वहां जांच में सहयोग करने की मांग की है.

अभय ने पत्र में क्या लिखा?
इनेलो नेता अभय चौटाला ने पत्र में लिखा है कि भोपाल (मध्य प्रदेश) के एक न्यायालय की उद्घोषणा के बाद हरियाणा के उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष बीके कुठियाला को तुरंत प्रभाव से उनके पद से मुक्त किया जाना चाहिए. उन्होंने लिखा है कि बीके कुठियाला पर दबाव बनाया जाना चाहिए कि वे जांच के लिए अपने आपको भोपाल में न्यायालय में प्रस्तुत करें. चौटाला ने कहा है कि मध्य प्रदेश की एक अदालत ने भ्रष्टाचार के मामले में पेश नहीं होने पर बीके कुठियाला को भगोड़ा घोषित कर दिया है, ऐसे में मुख्यमंत्री को ऐसे व्यक्ति को तुरंत पद से हटा देना चाहिए.

abhay wrote letter to cm
अभय चौटाला ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

ये है मामला
बीके कुठियाला पर भारतीय दंड संहिता की धारा 409, 420, 120बी और मध्यप्रदेश सार्वजनिक सेवा आरक्षण कानून 1994 के तहत आरोप लगे हैं. ये आरोप उनके उस कार्यकाल से संबंधित हैं, जब वे माखन लाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल के उपकुलपति थे.

अटैच हो सकती है संपत्ति
पूर्व कुलपति बीके कुठियाला को भोपाल कोर्ट ने फरार घोषित कर दिया और 31 जुलाई तक का समय दिया था, लेकिन वे कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए. ऐसे में कोर्ट ने उन्हें अब 21 अगस्त का समय दिया है. इसके बाद उनकी संपत्ति अटैच कर दी जाएगी.

Intro:चंडीगढ़, इनेलो के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला ने हरियाणा के मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर कहा है कि भोपाल (मध्यप्रदेश) के एक न्यायालय की उद्घोषणा के बाद हरियाणा के उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष बीके कुठियाला को तुरंत प्रभाव से उनके पद से मुक्त किया जाना चाहिए और उन पर दबाव बनाया जाना चाहिए कि वे जांच के लिए अपने आपको भोपाल में न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करें।
Body:अभय सिंह चौटाला ने समाचार पत्रों में छपी उन खबरों के संदर्भ में यह पत्र लिखा जिनमें कहा गया था कि बीके कुठियाला पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 409, 420, 120बी और मध्यप्रदेश सार्वजनिक सेवा आरक्षण कानून (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग) 1994 के तहत आरोप हैं। यह आरोप उनके उस कार्यकाल से संबंधित हैं जब वे माखन लाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल के उप-कुलपति थे। उन्होंने यह भी कहा कि समाचार पत्रों के अनुसार कुठियाला ने न केवल मध्यप्रदेश के आर्थिक अपराध शाखा के समक्ष अपने आपको जांच के लिए उपस्थित नहीं किया बल्कि 23 जुलाई, 2019 को एक न्यायालय की उद्घोषणा के बाद भी जांच के लिए पेश नहीं हुए। उस उद्घोषणा के अनुसार यदि कठियाला अपने आपको 21 अगस्त, 2019 से पहले न्यायालय के समक्ष पेश नहीं होते तो उनकी चल एवं अचल सम्पत्ति अटैच की जाएगी।
अभय सिंह ने ये भी कहा कि समाचार पत्रों के अनुसार मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव ने हरियाणा के मुख्य सचिव को भी एक पत्र लिखकर आग्रह किया है कि वे हरियाणा राज्य के प्रभाव का प्रयोग करते हुए उक्त आरोपी से अपने आपको जांच के लिए प्रस्तुत होने के लिए दबाव डालें। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति में यह हरियाणा सरकार का कर्तव्य है कि वे एक ऐसे व्यक्ति पर अब दबाव बनाएं जिसे उन्होंने राज्य के एक उच्च एवं जिम्मेदार पद पर स्थापित किया है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.