चंडीगढ़: इनेलो नेता अभय चौटाला ने कृषि कानूनों को लेकर विधानसभा स्पीकर को पत्र लिखा. उन्होंने इस चिठ्ठी में लिखा है कि यदी सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस नहीं लिए. तो इसे मेरा त्यागपत्र समझें.
दरअसल पिछले 47 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर किसान केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसको सभी विपक्षी पार्टियां पूर्ण समर्थन दे रही हैं. कृषि कानून को लेकर इनेलो भी काफी मुखर रही है. इनेलो नेता अभय चौटाला ने कुछ दिन पहले ही ये ऐलान किया था कि अगर केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस नहीं लेती है. तो वो विधायक का पद छोड़ देंगे.
ये भी पढ़ें: हमारे परिवार और हरियाणा के लोगों का गद्दार है दुष्यंत चौटाला: अभय चौटाला
अब अभय चौटाला ने इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष को चिठ्ठी लिखी है. इस चिठ्ठी में उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इन कानूनों को असंवैधानिक तरीके से पारित की है. इसलिए इसे रद्द करना चाहिए. उन्होंने चिठ्ठी के हवाले से लिखा है कि अगर केंद्र सरकार ने 26 जनवरी तक इन कानूनों को वापस नहीं लेती. तो इस चिठ्ठी को त्यागपत्र समझा जाए.