चंडीगढ़: इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय सिंह चौटाला ने कुरुक्षेत्र के पीपली में किसानों पर लाठीचार्ज के लिए हरियाणा के गृहमंत्री को माफी मांगने के लिए कहा है. चंडीगढ़ में अभय चौटाला ने कहा कि गृह मंत्री अनिल विज ने लाठीचार्ज को खारिज कर दिया है, जिससे दो बात साबित होती हैं या तो अधिकारियों ने उन्हें गलत जानकारी दी है या फिर गृह मंत्री ने जानबूझकर ऐसा बयान दिया है.
अभय सिंह चौटाला ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के उस बयान पर भी हैरानी जताई, जिसमें उन्होंने पीपली में हुए पूरे घटनाक्रम की जांच की मांग की थी. अभय चौटाला ने कहा कि आज उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सरकार का हिस्सा हैं. ऐसे में उन्हें जांच की मांग करने की बजाय जांच करने के आदेश देने चाहिए थे, लेकिन लाठीचार्ज के बाद उनकी पार्टी की हुई किरकिरी से बचने के लिए वो अब जांच की मांग कर रहे हैं. इससे साफ होता है कि वो उंगली कटाकर शहीद होना चाहते हैं.
हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की तरफ से तीन अध्यादेशों पर किसानों से संवाद करने के लिए गठित कमेटी पर भी अभय सिंह चौटाला ने सवाल उठाए. उन्होंने पूछा कि प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने किस हैसियत से इस कमेटी का गठन किया है. अगर यदि कमेटी पार्टी स्तर पर गठित की गई है तो ये ठीक है, लेकिन अगर सरकार की तरफ से गठित है तो प्रदेश में मुख्यमंत्री की कोई जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़िए: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बड़ी कार्रवाई, गुरुग्राम का सहारा मॉल हुआ सील
हाल ही में हरियाणा बाल विकास परिषद के चेयरमैन ज्योति बंदा की तरफ से सरकार को एक खत लिखा गया है, जिसमें प्रदेश के 4000 स्कूलों में एक भी महिला टीचर की नियुक्ति नहीं होने की बात कही गई है. इस खत का समर्थन करते हुए अभय ने कहा की जहां पर लड़के-लड़कियां एक साथ पढ़ते हैं, वहां पर महिला टीचर का होना बहुत ही जरूरी है. अगर स्कूल में किसी बच्चे को कोई दिक्कत होती है तो वो एक महिला टीचर से अपनी बात खुलकर कर सकती है. ऐसे में सरकार को जल्द से जल्द इस ओर भी कार्रवाई करनी चाहिए.