चंडीगढ़: शनिवार को चंडीगढ़ में इनेलो विधायक अभय चौटाला ने हरियाणा सरकार को कई मुद्दों पर घेरा. हरियाणा में बाढ़ के मुद्दे पर इनेलो विधायक अभय चौटाला ने कहा कि बाढ़ से किसानों की फसल खराब हुई है. सरकार को तुरंत बाढ़ प्रभावित लोगों को मुआवजा देना चाहिए, लेकिन क्षति पूर्ति पोर्टल के जरिए किसानों को परेशान किया जा रहा है. अभय चौटाला ने कहा कि बारिश से जो फसल खराब हुई थी. सरकार उसका मुआवजा नहीं दे रही.
अभय चौटाला ने कहा कि मैंने परिवर्तन यात्रा के दौरान देखा कि अधिकतर स्कूलों में अध्यापक नहीं हैं. अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है. जिससे स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है. प्रदेश में सरकारी अस्पतालों की हालात बेहद खराब है, इसलिए लोग को प्राइवेट अस्पतालों में जाने को मजबूर हैं. हरियाणा में बेरोजगारी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा विदेश जा रहे हैं. गांव के गांव खाली हो गए हैं.
'बीजेपी सरकार में नशा बढ़ा': उन्होंने कहा कि पहले युवाओं को ये कहा गया था कि सरकार उन्हें सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में नौकरी देगी. बहुत से बच्चे तो डिपोर्ट हो जाते हैं. बहुत से बच्चे डोंकी से जाते हैं. कई पहुंच ही नहीं पाते, उनकी मौत हो जाती है. अभय ने कहा कि बीजेपी सरकार आने के बाद प्रदेश में नशा बहुत बढ़ा है. नशा इसलिए बढ़ रहा है क्योंकि नशा तस्करों को सरकार का समर्थन है. कई तस्कर तो मंत्रियों की गाड़ियों में घूमते हैं.
उन्होंने कहा कि अब युवा सट्टे के आदी होते जा रहे हैं. सरकार उन लोगों को प्रमोट कर रही है, जो सट्टे के काम में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा में भी मुझे लोगों की आवाज उठाने नहीं दिया जाता. अभय चौटाला ने कहा कि मैंने विधानसभा स्पीकर को ई मेल के जरिए कुछ सवाल पूछे थे. जिनका मैंने जवाब मांगा था. उन्होंने कहा कि शराब घोटाले से जुड़े और अन्य मुद्दों से जुड़े सवालों के जवाब देने के लिए मुझे 15 दिन का समय दिया गया था.
इनेलो विधायक अभय चौटाला के मुताबिक समय बीत जाने के बाद भी जवाब नहीं मिला. अभय चौटाला ने कहा कि मैं विधानसभा स्पीकर को पत्र लिखकर सदन में उनको कुछ चीजों से अवगत करवाना चाहता हूं. अगर मुझे इस पर बोलने की अनुमति नहीं दी गई, तो 29 को मीडिया के सामने सबूत के साथ अपनी बात रखूंगा. अभय चौटाला ने जूनियर महिला कोच के मुद्दे पर कहा कि चंडीगढ़ पुलिस ने संदीप सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है.
उन्होंने कहा कि संदीप सिंह को इस्तीफा देना चाहिए, क्योंकि मुख्यमंत्री तो उसका इस्तीफा लेंगे नहीं. मुख्यमंत्री को इस बात के लिए माफी मांगनी चाहिए कि उन्होंने ऐसे व्यक्ति को बचाने का काम किया. नूंह हिंसा पर अभय चौटाला ने कहा कि नूंह में यात्रा हर बार निकलती है. मुस्लिम भी उसमें शामिल होते थे. इस बार सरकारी गुंडों ने बजरंग दल और गौ रक्षा दल के नाम माहौल खराब किया और उनपर कार्रवाई अब तक नहीं हुई. ये सारा मामला सरकार ने जानबूझकर किया. इस मामले पर कांग्रेस की भी पोल खुल गई है.