ETV Bharat / state

Anurag Dhanda on Haryana Govt: आप नेता अनुराग ढांडा का हरियाणा सरकार पर निशाना, बोले 2019 से ज्वाइनिंग के लिए भटक रहे युवा, 2024 में देंगे करारा जवाब

Anurag Dhanda on Haryana Govt: आप नेता अनुराग ढांडा ने हरियाणा सरकार को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि साल 2019 से लेकर आज तक 2400 ITI प्रशिक्षक परीक्षा पास करके भी ज्वाइनिंग के लिए भटक रहे हैं. सरकार की मंशा इन युवाओं के साथ धोखाधड़ी करने की है.

AAP leader Anurag Dhanda on Haryana Govt
आप नेता अनुराग ढांडा
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 1, 2023, 7:22 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तरह से तैयारियों में जुट गई है. शुक्रवार को आप नेता अनुराग ढांडा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. आप नेता ने राज्य सरकार को युवाओं की भर्ती को लेकर घेरा. उन्होंने कहा कि 2019 में आईटीआई इंस्ट्रक्टर के पदों पर 3200 पोस्ट निकली थी. इनमें से 800 की ज्वाइनिंग करवा ली गई और 2400 लोग आज भी अपनी ज्वाइनिंग के लिए भटक रहे हैं. उनको जबरदस्ती कोर्ट के चक्कर कटवाए जा रहे हैं. जबकि सभी की एक ही जैसी क्वालिफिकेशन, एक ही टेस्ट दिया और एक ही रिजल्ट में सभी 3200 बच्चे पास हुए.

ये भी पढ़ें: One Nation One Election: हरियाणा के डिप्टी सीएम ने किया 'वन नेशन वन इलेक्शन' का समर्थन, बोले- अच्छे से हो विचार-विमर्श

अनुराग ढांडा ने कहा कि 2016 में आईटीआई इंस्ट्रक्टर की जॉब निकाली गई, उनको रद्द कर दिया. 2018 में फिर भर्ती निकाली गई और रद्द कर दिया. 2019 में भर्ती निकाली रिटर्न एग्जाम हुआ और तीन साल की प्रक्रिया के बाद जुलाई 2022 में फाइनल रिजल्ट आया. उनमें से 800 को ज्वाइन करवा लिया, जबकि 2400 आज भी ज्वाइनिंग के लिए दर दर की ठोकरें खा रहे हैं. सरकार कोई में एफिडेविट देकर इनको भर्ती कर सकती है. लेकिन सरकार की मंशा इनके साथ धोखा करने की है. उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार से इन 2400 युवाओं की जल्द ज्वाइनिंग करे. नहीं तो 2024 में प्रदेश का युवा खट्टर सरकार को करारा जवाब देंगे.

इसके अलावा अनुराग ढांडा ने कहा कि पूरा प्रदेश देख रहा है कि सरकार द्वारा आशा वर्कर्स पर किस प्रकार से ज्यादती की जा रही है. आम आदमी पार्टी पहले से ही आशा वर्कर्स के समर्थन का ऐलान कर चुकी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को उनका जायज हक मिलना चाहिए. लेकिन प्रदेश की खट्टर सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है, हर वर्ग के लोग प्रदेश की खट्टर सरकार से परेशान है.

ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Bhiwani Visit: 3 सितंबर को भिवानी आयेंगे दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, पार्टी के नए पदाधिकारियों को दिलायेंगे शपथ

आप नेता ने एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि संसद का विशेष सत्र मोदी जी की 'इंडिया' गठबंधन को लेकर छटपटाहट का नतीजा है. प्रधानमंत्री मोदी संसद के सत्र के समय तो विदेशों में घूमते हैं, फिर देश में आते हैं. तो अपने लिए विशेष सत्र संसद में बुलवाते हैं. ये उनकी तानाशाही दिखाती है.

आपको बता दें कि 3 सितंबर को आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 3 सितंबर को भिवानी में आएंगे. इस दौरान वे सर्कल शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे. नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाएंगे. इसके अलावा प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे. उन्होंने कहा कि 30 अगस्त को ही 1400 पदाधिकारियों की घोषणा की गई, जिनमें 1338 सर्कल इंचार्ज नियुक्त किए गए हैं. इसके अलावा 1 सितंबर को 164 नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई है.

ये भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी ने की हरियाणा में बिजली आंदोलन की शुरुआत, केजरीवाल बोले- बिजली के मुद्दे पर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

चंडीगढ़: हरियाणा लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तरह से तैयारियों में जुट गई है. शुक्रवार को आप नेता अनुराग ढांडा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. आप नेता ने राज्य सरकार को युवाओं की भर्ती को लेकर घेरा. उन्होंने कहा कि 2019 में आईटीआई इंस्ट्रक्टर के पदों पर 3200 पोस्ट निकली थी. इनमें से 800 की ज्वाइनिंग करवा ली गई और 2400 लोग आज भी अपनी ज्वाइनिंग के लिए भटक रहे हैं. उनको जबरदस्ती कोर्ट के चक्कर कटवाए जा रहे हैं. जबकि सभी की एक ही जैसी क्वालिफिकेशन, एक ही टेस्ट दिया और एक ही रिजल्ट में सभी 3200 बच्चे पास हुए.

ये भी पढ़ें: One Nation One Election: हरियाणा के डिप्टी सीएम ने किया 'वन नेशन वन इलेक्शन' का समर्थन, बोले- अच्छे से हो विचार-विमर्श

अनुराग ढांडा ने कहा कि 2016 में आईटीआई इंस्ट्रक्टर की जॉब निकाली गई, उनको रद्द कर दिया. 2018 में फिर भर्ती निकाली गई और रद्द कर दिया. 2019 में भर्ती निकाली रिटर्न एग्जाम हुआ और तीन साल की प्रक्रिया के बाद जुलाई 2022 में फाइनल रिजल्ट आया. उनमें से 800 को ज्वाइन करवा लिया, जबकि 2400 आज भी ज्वाइनिंग के लिए दर दर की ठोकरें खा रहे हैं. सरकार कोई में एफिडेविट देकर इनको भर्ती कर सकती है. लेकिन सरकार की मंशा इनके साथ धोखा करने की है. उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार से इन 2400 युवाओं की जल्द ज्वाइनिंग करे. नहीं तो 2024 में प्रदेश का युवा खट्टर सरकार को करारा जवाब देंगे.

इसके अलावा अनुराग ढांडा ने कहा कि पूरा प्रदेश देख रहा है कि सरकार द्वारा आशा वर्कर्स पर किस प्रकार से ज्यादती की जा रही है. आम आदमी पार्टी पहले से ही आशा वर्कर्स के समर्थन का ऐलान कर चुकी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को उनका जायज हक मिलना चाहिए. लेकिन प्रदेश की खट्टर सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है, हर वर्ग के लोग प्रदेश की खट्टर सरकार से परेशान है.

ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Bhiwani Visit: 3 सितंबर को भिवानी आयेंगे दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, पार्टी के नए पदाधिकारियों को दिलायेंगे शपथ

आप नेता ने एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि संसद का विशेष सत्र मोदी जी की 'इंडिया' गठबंधन को लेकर छटपटाहट का नतीजा है. प्रधानमंत्री मोदी संसद के सत्र के समय तो विदेशों में घूमते हैं, फिर देश में आते हैं. तो अपने लिए विशेष सत्र संसद में बुलवाते हैं. ये उनकी तानाशाही दिखाती है.

आपको बता दें कि 3 सितंबर को आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 3 सितंबर को भिवानी में आएंगे. इस दौरान वे सर्कल शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे. नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाएंगे. इसके अलावा प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे. उन्होंने कहा कि 30 अगस्त को ही 1400 पदाधिकारियों की घोषणा की गई, जिनमें 1338 सर्कल इंचार्ज नियुक्त किए गए हैं. इसके अलावा 1 सितंबर को 164 नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई है.

ये भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी ने की हरियाणा में बिजली आंदोलन की शुरुआत, केजरीवाल बोले- बिजली के मुद्दे पर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.