ETV Bharat / state

AAP ने BJP को घेरा, कहा- हरियाणा में जिन चेहरों पर चल रही सरकार, जनता उन्हें कर चुकी है रिजेक्ट - haryana assembly election

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 और लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक पार्टियां पूरी तरह से एक दूसरे पर हमलावर है. चंडीगढ़ में आप नेता अनुराग ढांडा ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी घटिया राजनीति कर रही है. लेकिन प्रदेश की जनता अब बीजेपी को रिजेक्ट कर चुकी है.

Anurag Dhanda on BJP government Lok Sabha and Vidhansabha election in Haryana
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 7:00 PM IST

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा

चंडीगढ़: हरियाणा में आने वाले निगम चुनाव लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारियों में आम आदमी पार्टी पूरी तरह से जुट गई है. इसी महीने पार्टी अपने संगठन का भी ऐलान करने वाली है. दरअसल, पार्टी ने बीते 1 महीने में प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाया था. पार्टी ने प्रदेश में 10 लाख सदस्य बनाने का टारगेट रखा था. पार्टी ने टारगेट से एक लाख 77 हजार 241 सदस्य ज्यादा बनाए हैं. यानी पार्टी ने प्रदेश 11 लाख 77 हजार 241 सदस्य 10 अप्रैल तक बनाए. जिससे पार्टी के नेता भी उत्साहित है. पार्टी की आगामी रणनीति को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा से बातचीत की.

सवाल - आम आदमी पार्टी ने सदस्य बनाने को लेकर जो टारगेट रखा था, आपकी पार्टी ने अस्पताल गेट से ज्यादा सदस्य बनाए हैं इस अचीवमेंट को आप कैसे देखते हैं?

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, हमारी पार्टी ने एक महत्वाकांक्षी टारगेट रखा था. हमें नहीं लग रहा था, कि हम इस टारगेट को अचीव कर पाएंगे या नहीं कर पाएंगे. मैच के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं कि जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से इस लक्ष्य को प्राप्त किया.

हमने 10 लाख का टारगेट रखा था, हमने 11 लाख 77 हजार 241 सदस्य बनाए. उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी अचीवमेंट है. इससे पता चलता है कि हरियाणा में लोग आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि जब हमने हल्का वाइज अपनी सदस्यता अभियान का एनालिसिस किया तो पता चला कि सबसे ज्यादा सदस्य पार्टी के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की विधानसभा क्षेत्र से बनी उसके बाद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और फिर शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर की विधानसभा क्षेत्र से बने. उन्होंने कहा कि जो इस बात को दर्शाता है, कि जिन चेहरों के दम पर सरकार चल रही है. उनको जनता रिजेक्ट कर चुकी है. अपने आप में बड़े बदलाव का संकेत हैं.

सवाल- आम आदमी पार्टी की आने वाले निगम चुनाव, लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर क्या तैयारी है?

जवाब - हमारी इन चुनाव को लेकर पूरी तैयारी है. यह सरकार से पूछिए कि वह निगम चुनाव में देरी क्यों कर रही है. उन्होंने कहा कि जब भी प्रदेश में निगम चुनाव हो या फिर लोकसभा और विधानसभा के चुनाव हम उसको लड़ने के लिए पूरी ताकत के साथ तैयार हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हम इन चुनावों को शानदार तरीके से लड़ेंगे.

सवाल- आपकी पार्टी का हरियाणा में संगठन बनाने को लेकर कब तक का टारगेट रखा गया है?

जवाब- इसको लेकर हमारा पहला स्टेप था कि हम सदस्यता अभियान के जरिए यह पता करें कि हमारे कहां-कहां कितने सदस्य हैं. अब इसका दूसरा स्टेप जो होगा. वह यह रहेगा कि हम उनमें से अच्छे लोगों को संगठन में पद और जिम्मेदारियां दे. मुझे लगता है कि अप्रैल महीने में ही हम इस प्रक्रिया को आगे शुरू कर देंगे और संगठन की घोषणा भी कर देंगे. जो कि कुछ समय तक चलेगा. तीसरा लोगों के मुद्दों को लोगों तक पहुंचाना और सरकार के सामने उनको उठाना. जब एक बार हमारा संगठन बन जाएगा, तो हम फिर अपने तीसरे स्टेप पर जाएंगे. हम जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर बड़ा आंदोलन प्रदेश में चलाएंगे.

सवाल- आप लोगों के बीच काफी लंबे समय से घूम रहे हैं आपको क्या लगता है कि कौन से वह बड़े मुद्दे हैं जो जनता से सीधे जुड़े हुए हैं?

जवाब- मुझे लगता है कि आज के दिन में सबसे ज्यादा परेशान हरियाणा का किसान है. सरकार उसके खिलाफ फसल की गिरदावरी करवाने में नाकाम हो रही है. साथ ही मंडी में भी अव्यवस्था फैली हुई है और उसकी फसल का भुगतान भी समय पर नहीं हो रहा है. किसान आज के दिन में सबसे ज्यादा त्रस्त है. सरकार उसकी ओर ध्यान नहीं दे रही है.

इसके साथ ही प्रदेश का युवा बेरोजगारी से त्रस्त है. जो कि पूरे देश में एक मिसाल कायम हो गई है. हरियाणा बेरोजगारी में पूरे देश में नंबर वन हो गया है. हरियाणा की युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. पंजाब में जबकि रोज नौकरियां निकल रही हैं. इसके साथ ही महिला सुरक्षा का मुद्दा भी बहुत गंभीर है. कर्मचारी ऑफिस का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे बहुत से तमाम मुद्दे हैं, जो प्रदेश के ज्वलंत मुद्दे हैं. हर वर्ग राज्य का प्रदेश सरकार से परेशान हैं. आम आदमी पार्टी लोगों की आवाज बनेगी और इन सब मुद्दों को उठाएगी.

ये भी पढ़ें: भूपेंद्र हुड्डा व दीपेंद्र हुड्डा गलत लोगों को ला रहे आगे, बाप-बेटे ने लोगों के साथ किया छल- कृष्णमूर्ति हुड्डा

सवाल- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था इसको आप कैसे देखते हैं?

जवाब- देखिए यह घटिया राजनीति है जैसे कांग्रेस ने एक समय में राजनीतिक लाभ के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग किया. उसे सीखकर बीजेपी उससे भी ज्यादा आज एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. बीजेपी ने इस मामले में सारी हदें पार कर दी है और वो अहंकार में डूबी हुई है. उन्होंने इसके लिए श्री राम और रावण के युद्ध का उदाहरण देते हुए कहा कि जब युद्ध का अंत चल रहा था तो श्रीराम ने रावण से पूछा था कि बताओ कौन सी ऐसी वजह है. जिसकी वजह से तुम्हारा नाश हो रहा है.

जिसके जवाब में रावण ने 5 से 6 वजह बताई. जिनमें प्रमुख अहंकार को बताया. अहंकार जिस दिन आपके अंदर आ जाता है, तो वह आपके नाश का कारण बन जाता. बीजेपी के नेताओं के अंदर भी आज अहंकार भरा पड़ा है और उनका विनाश तय है. इसलिए वे देश के लोकप्रिय नेता को सीबीआई के नाम पर डराना चाहते हैं. झूठे फर्जी केस को लेकर उन्हें पूछताछ के लिए बुला रहे हैं. लोग इसको लेकर गुस्से में है और इसका जवाब हम चुनाव में देंगे.

ये भी पढ़ें: कैथल नागरिक अस्पताल में दवाइयों की कमी, मरीजों को बाजार से खरीदनी पड़ रही हैं महंगी दवाइयां

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा

चंडीगढ़: हरियाणा में आने वाले निगम चुनाव लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारियों में आम आदमी पार्टी पूरी तरह से जुट गई है. इसी महीने पार्टी अपने संगठन का भी ऐलान करने वाली है. दरअसल, पार्टी ने बीते 1 महीने में प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाया था. पार्टी ने प्रदेश में 10 लाख सदस्य बनाने का टारगेट रखा था. पार्टी ने टारगेट से एक लाख 77 हजार 241 सदस्य ज्यादा बनाए हैं. यानी पार्टी ने प्रदेश 11 लाख 77 हजार 241 सदस्य 10 अप्रैल तक बनाए. जिससे पार्टी के नेता भी उत्साहित है. पार्टी की आगामी रणनीति को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा से बातचीत की.

सवाल - आम आदमी पार्टी ने सदस्य बनाने को लेकर जो टारगेट रखा था, आपकी पार्टी ने अस्पताल गेट से ज्यादा सदस्य बनाए हैं इस अचीवमेंट को आप कैसे देखते हैं?

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, हमारी पार्टी ने एक महत्वाकांक्षी टारगेट रखा था. हमें नहीं लग रहा था, कि हम इस टारगेट को अचीव कर पाएंगे या नहीं कर पाएंगे. मैच के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं कि जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से इस लक्ष्य को प्राप्त किया.

हमने 10 लाख का टारगेट रखा था, हमने 11 लाख 77 हजार 241 सदस्य बनाए. उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी अचीवमेंट है. इससे पता चलता है कि हरियाणा में लोग आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि जब हमने हल्का वाइज अपनी सदस्यता अभियान का एनालिसिस किया तो पता चला कि सबसे ज्यादा सदस्य पार्टी के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की विधानसभा क्षेत्र से बनी उसके बाद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और फिर शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर की विधानसभा क्षेत्र से बने. उन्होंने कहा कि जो इस बात को दर्शाता है, कि जिन चेहरों के दम पर सरकार चल रही है. उनको जनता रिजेक्ट कर चुकी है. अपने आप में बड़े बदलाव का संकेत हैं.

सवाल- आम आदमी पार्टी की आने वाले निगम चुनाव, लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर क्या तैयारी है?

जवाब - हमारी इन चुनाव को लेकर पूरी तैयारी है. यह सरकार से पूछिए कि वह निगम चुनाव में देरी क्यों कर रही है. उन्होंने कहा कि जब भी प्रदेश में निगम चुनाव हो या फिर लोकसभा और विधानसभा के चुनाव हम उसको लड़ने के लिए पूरी ताकत के साथ तैयार हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हम इन चुनावों को शानदार तरीके से लड़ेंगे.

सवाल- आपकी पार्टी का हरियाणा में संगठन बनाने को लेकर कब तक का टारगेट रखा गया है?

जवाब- इसको लेकर हमारा पहला स्टेप था कि हम सदस्यता अभियान के जरिए यह पता करें कि हमारे कहां-कहां कितने सदस्य हैं. अब इसका दूसरा स्टेप जो होगा. वह यह रहेगा कि हम उनमें से अच्छे लोगों को संगठन में पद और जिम्मेदारियां दे. मुझे लगता है कि अप्रैल महीने में ही हम इस प्रक्रिया को आगे शुरू कर देंगे और संगठन की घोषणा भी कर देंगे. जो कि कुछ समय तक चलेगा. तीसरा लोगों के मुद्दों को लोगों तक पहुंचाना और सरकार के सामने उनको उठाना. जब एक बार हमारा संगठन बन जाएगा, तो हम फिर अपने तीसरे स्टेप पर जाएंगे. हम जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर बड़ा आंदोलन प्रदेश में चलाएंगे.

सवाल- आप लोगों के बीच काफी लंबे समय से घूम रहे हैं आपको क्या लगता है कि कौन से वह बड़े मुद्दे हैं जो जनता से सीधे जुड़े हुए हैं?

जवाब- मुझे लगता है कि आज के दिन में सबसे ज्यादा परेशान हरियाणा का किसान है. सरकार उसके खिलाफ फसल की गिरदावरी करवाने में नाकाम हो रही है. साथ ही मंडी में भी अव्यवस्था फैली हुई है और उसकी फसल का भुगतान भी समय पर नहीं हो रहा है. किसान आज के दिन में सबसे ज्यादा त्रस्त है. सरकार उसकी ओर ध्यान नहीं दे रही है.

इसके साथ ही प्रदेश का युवा बेरोजगारी से त्रस्त है. जो कि पूरे देश में एक मिसाल कायम हो गई है. हरियाणा बेरोजगारी में पूरे देश में नंबर वन हो गया है. हरियाणा की युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. पंजाब में जबकि रोज नौकरियां निकल रही हैं. इसके साथ ही महिला सुरक्षा का मुद्दा भी बहुत गंभीर है. कर्मचारी ऑफिस का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे बहुत से तमाम मुद्दे हैं, जो प्रदेश के ज्वलंत मुद्दे हैं. हर वर्ग राज्य का प्रदेश सरकार से परेशान हैं. आम आदमी पार्टी लोगों की आवाज बनेगी और इन सब मुद्दों को उठाएगी.

ये भी पढ़ें: भूपेंद्र हुड्डा व दीपेंद्र हुड्डा गलत लोगों को ला रहे आगे, बाप-बेटे ने लोगों के साथ किया छल- कृष्णमूर्ति हुड्डा

सवाल- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था इसको आप कैसे देखते हैं?

जवाब- देखिए यह घटिया राजनीति है जैसे कांग्रेस ने एक समय में राजनीतिक लाभ के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग किया. उसे सीखकर बीजेपी उससे भी ज्यादा आज एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. बीजेपी ने इस मामले में सारी हदें पार कर दी है और वो अहंकार में डूबी हुई है. उन्होंने इसके लिए श्री राम और रावण के युद्ध का उदाहरण देते हुए कहा कि जब युद्ध का अंत चल रहा था तो श्रीराम ने रावण से पूछा था कि बताओ कौन सी ऐसी वजह है. जिसकी वजह से तुम्हारा नाश हो रहा है.

जिसके जवाब में रावण ने 5 से 6 वजह बताई. जिनमें प्रमुख अहंकार को बताया. अहंकार जिस दिन आपके अंदर आ जाता है, तो वह आपके नाश का कारण बन जाता. बीजेपी के नेताओं के अंदर भी आज अहंकार भरा पड़ा है और उनका विनाश तय है. इसलिए वे देश के लोकप्रिय नेता को सीबीआई के नाम पर डराना चाहते हैं. झूठे फर्जी केस को लेकर उन्हें पूछताछ के लिए बुला रहे हैं. लोग इसको लेकर गुस्से में है और इसका जवाब हम चुनाव में देंगे.

ये भी पढ़ें: कैथल नागरिक अस्पताल में दवाइयों की कमी, मरीजों को बाजार से खरीदनी पड़ रही हैं महंगी दवाइयां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.