चंडीगढ़: मंगलवार, 6 जून को नगर निगम की सदन मीटिंग में सांसद और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के बीच गाली-गलौज मामले में राजनीति तेज होती जा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को आम आदमी पार्टी डडू माजरा के पार्षद और अन्य स्थानीय लोगों ने सांसद किरण खेर के खिलाफ धरना भी दिया गया. वहीं, शाम के समय इस धरने में शामिल होने जा रहे आम आदमी पार्टी के पार्षदों को चंडीगढ़ पुलिस ने दद्दू माजरा से हिरासत में ले लिया. इसके बाद उन्हें सीधा चंडीगढ़ सेक्टर-17 पुलिस थाने में ले जाया गया. चंडीगढ़ पुलिस को जानकारी मिली थी कि पार्षद सारंगपुर में करवाए जा रहे पयवेर लाइन के उद्घाटन समारोह में विघ्न डालने की कोशिश करेंगे.
पुलिस हिरासत में AAP के पार्षद: बता दें कि, सारंगपुर में गुरुवार शाम 5 बजे सांसद किरण खेर का एक कार्यक्रम था. पुलिस को भनक लगी कि आम आदमी पार्टी के पार्षद इस कार्यक्रम को लेकर सेक्टर-22 ए सारंगपुर में विरोध प्रदर्शन करने के लिए निकल रहे हैं. इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आम आदमी पार्टी पार्षदों को दद्दू माजरा के पास से हिरासत में ले लिया.
-
आज गांव सारंगपुर में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला रखी और जनसभा को सम्बोधित किया। गांव वासियों में खुशी का माहौल था |
— Kirron Kher (@KirronKherBJP) June 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस दौरान श्री अनूप गुप्ता मेयर चंडीगढ़, कंवरजीत सिंह सीनियर डिप्टी मेयर और अन्य भाजपा नेता भी उपस्थित थे pic.twitter.com/gZ3k6snbs4
">आज गांव सारंगपुर में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला रखी और जनसभा को सम्बोधित किया। गांव वासियों में खुशी का माहौल था |
— Kirron Kher (@KirronKherBJP) June 8, 2023
इस दौरान श्री अनूप गुप्ता मेयर चंडीगढ़, कंवरजीत सिंह सीनियर डिप्टी मेयर और अन्य भाजपा नेता भी उपस्थित थे pic.twitter.com/gZ3k6snbs4आज गांव सारंगपुर में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला रखी और जनसभा को सम्बोधित किया। गांव वासियों में खुशी का माहौल था |
— Kirron Kher (@KirronKherBJP) June 8, 2023
इस दौरान श्री अनूप गुप्ता मेयर चंडीगढ़, कंवरजीत सिंह सीनियर डिप्टी मेयर और अन्य भाजपा नेता भी उपस्थित थे pic.twitter.com/gZ3k6snbs4
![AAP councilors detained in chandigarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18709362_chandigarh_aap_kirron2.jpg)
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ नगर निगम की हाउस मीटिंग में हंगामा, PM और सांसद को गाली देने का आरोप, मेयर ने आप पार्षदों को बाहर निकाला
AAP का BJP पर आरोप: वहीं, आप नेता प्रेम गर्ग ने आप के पार्षदों और पार्टी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिए जाने का विरोध किया और चोरी और सीनाजोरी का उदाहरण देते हुए कहा कि खुद ही अपशब्द बोले और अब विरोध करने पर भी ऐतराज है. आखिर आम आदमी करे तो क्या करे. पुलिस ने आम आदमी पार्टी के पार्षदों को दद्दू माजरा के पास से ही हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए गए पार्षदों में दमनप्रीत सिंह, अंजू कत्याल, प्रेम लता और जसबीर सिंह हैं. इसके अलावा राकेश सोनी, विक्रम पुंडीर और रमन जीत सिंह भी शामिल हैं.
![AAP councilors detained in chandigarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18709362_chandigarh_aap_kirron3.jpg)
ये भी पढ़ें: AAP पार्षद ने बीजेपी सांसद किरण खेर के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस को दी शिकायत, जानें पूरा मामला